ग्वालियर के हाथों मिली शर्मनाक पराजय, दोहरा शतक बनाने वाले अभि अग्निहोत्री बने मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी

Thursday, 26 January 2023

/ by BM Dwivedi

दूसरी पारी में रीवा का खराब प्रदर्शन, 197 पर आल-आउट 

रीवा. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. हीरालाल गायकवाड़ अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता ( अंडर-18 ) के ग्रुप 'सी' के अंतर्गत रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे रीवा एवं ग्वालियर के बीच मैच के चौथे और अंतिम दिन के खेल में ग्वालियर ने रीवा को 10 विकेट से हराया। रीवा के टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों ओपनर हर्षित दुबे एवं आर्यन तिवारी ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़कर टीम को उपयोगी शुरूआत दी, पर जैसे ही हर्षित दुबे के रूप मे पहला विकेट गिरा उसके बाद एक बार फिर लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम मात्र 197 के स्कोर पर आउट हो गयी। यह तो अच्छा था कि छठवें क्रम के बल्लेबाज हर्षित यादव ने 63 रनों की पारी खेल कर पारी से हार को बचा लिया। 

इसे भी देखें: कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, राजपूत और ओबीसी को किया दरकिनार

मात्र 24 रनों का लक्ष्य ग्वालियर की टीम को 

पहली पारी की 174 रनों की लीड को घटाकर मात्र 24 रनों का लक्ष्य ग्वालियर की टीम को जीत के लिए मिला था। जिसे ग्वालियर ने बड़े आराम से बिना विकेट खोए बना लिया तथा अपनी टीम को 10 विकेटों से जीत दिलाई। इस जीत के कारण ग्वालियर को एक बोनस अंक प्राप्त हुआ तथा वह इस मैच से 7 अंक लेकर पहले स्थान पर आ गयी है। अब 3 फरवरी से रीवा एवं इंदौर के बीच अंतिम लीग मैच होगा। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने तथा मैच में चार विकेट लेने वाले ग्वालियर के अभि अग्निहोत्री को मैच के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved