गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल में हादसा, शहडोल जा रहे थे कार सवार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में प्रयागराज हाईवे में भीषण हादसा हो गया। जबलपुर को प्रयागराज से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे-30 में गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल में कार सवार हादसे का शिकार हो गये। प्रयागराज से गंगा स्नान कर शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार कुत्ते को बचाने के प्रयास में पलटी गई। जिससे ७ लोग घायल हो गए है। जिसमें से एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। जबकि एक महिला के मौत की भी खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।करीब 200 मीटर तक घसीटती गई कार
गुढ़ थाना पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी गुरुवार की शाम कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3085 जैसे ही अगडाल गांव के पास पहुंची। तभी सड़क पर कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार बहक गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने के बाद करीब 200 मीटर तक घसीटती गई। तभी कार का गेट खुला और उसमें से एक महिला को बुरी तरह से जख्मी हाल में बाहर निकाला गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहन से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत में महिला को एसजीएमएस रीवा रेफर कर दिया है। कार में में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष सवार थे। दो महिला, दो बच्चे और दो पुरुष गंगेव में भर्ती है।
No comments
Post a Comment