वारदात के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार का चुकी है पुलिस
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती वाटर फॉल में तीन बहनों के साथ छेडख़ानी व उन्हें बंधक बनाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अपनी सूझबूझ से युवतियों ने खुद को आरोपियों कें चंगुल से खुद को किसी तरह से बचा लिया था। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उनका एक साथी फरार चल रहा था। पुलिस से उस पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना करीब 15 दिन पहले की है। दरअसल तीन बहने अपने दोस्तों के साथ बहुती फॉल घूमने गई हुईं थी। वहां नीचे स्थित मंदिर से दर्शन के बाद सीढ़ी चढ़ते समय पांच बदमाशों ने तीनों बहनों को घेर लिया और उनके दोस्तों के साथ मारपीट भी की थी। आरोपियों ने तीनों युवतियों से छेडख़ानी की थी।रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार
वारदात की जानकारी मिलने पर पहुंची नईगढ़ी पुलिस ने पीडि़तों के बयान लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया था और इसके बाद चार आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि एक आरोपी पुलिस को 15 दिनों चकमा दे रहा था। लेकिन बीते दिन मुखबिर की सूचना पर उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन आरोपियों ने की थी वारदात
नईगढ़ी थाना पुलिस के मुताबिक एक पखवाड़े पहले बहुती वाटर फॉल में तीन बहनों के साथ हुई वारदात के पांचवें आरोपी शिवानंद चतुर्वेदी पुत्र राजमणि निवासी बहुती (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकिमामले के चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।जिसमें से आरोपी अनीश उर्फ नीशू कोल पुत्र मोहनलाल कोल (19) निवासी बहुती, संदीप कुशवाहा पुत्र मोती लाल कुशवाहा (19) निवासी बहुती, गुलाब उर्फ बुद्धा कुशवाहा पुत्र विष्णु प्रसाद कुशवाहा (19) निवासी बहुती, अंकुश कुशवाहा पुत्र त्रिवेणी कुशवाहा (20) निवासी बहुती को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन आरोपियों ने घटना वाले दिन बहुती जलप्रपात घूमने गई तीन युवतियों से छोडख़ानी करते हुये गाली-गलौज की थी साथ ही युवतियों के साथ आये दोस्तों केसाथ मारपीट भी की थी।
No comments
Post a Comment