सड़कों का जाल बिछाकर गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा
रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-सीतापुर मार्ग में गौरी से रजिगवां वाया खुटहा पडैनिया, बमुरिहा, रजिगवां तक 546.46 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब क्षेत्र में विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है।
इसे भी देखें : त्योंथर विधानसभा में युवा नेताओं का जोश, भाजपा का किला ढहाने राज ने कमांडो से मिलाया हाथ
विधानसभा अध्यक्ष ने दिए और भी आश्वासन
विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि वर्ष 2003 से पूर्व प्रदेश में बिजली और सड़क की समस्याएं थीं, मगर अब जिले की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने विकास के कार्यों में क्षेत्रवासियों से समवेत होकर सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने गांव में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कराए जाने की घोषणा की तथा ग्रामीणों की मांग पर पानी के टैंकर प्रदाय करने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम को प्रसून द्विवेदी, देवेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, एसडीएम एपी द्विवेदी, सीईओविनोद पाण्डेय सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment