व्यापारी ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को भी कर लिया शूट, दोनों की मौत, जानिये पूरी घटना

Monday, 30 January 2023

/ by BM Dwivedi

 मध्यप्रदश के पन्ना जिले से संसनीखेज वारदात

Businessman shot himself after shooting his wife: मध्यप्रदश के पन्ना जिले से एक संसनीखेज मामला समाने आया है। पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दिल दहला देने वाली इस घटना की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें किसी बड़ी समस्या होने का जिक्र है। आखिर ऐसी क्या समस्या थी जिसके चलते व्यापारी ने ये कदम उठा लिया, इस बात का उल्लेख नहीं है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

इसे भी देखें : त्योंथर विधानसभा में युवा नेताओं का जोश, भाजपा का किला ढहाने राज ने कमांडो से मिलाया हाथ
कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला

जानकारी के मुताबिक पन्ना के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ (48) पुत्र स्व. रामरतन किशोरगंज मोहल्ले में अपने पैतृक मकान की पहली मंजिल में रहते थे। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज पर परिजन दौड़े तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर  हैरान हो गये। कमरे में संजय और उनकी पत्नी मीनू खून से लथपथ पड़े थे। मीनू की जान जा चुकी थी, जबकि संजय की सांस चल रही थी, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के लिए नीचे लाया गया, लेकिन तब तक उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आरती सिंह, एसडीओपी एवं कोतवाली टीआइ अरुण सोनी घटना स्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने जांच की। कमरे में शवों के पास 12 बोर की लायसेंसी बंदूक भी पड़ी थी। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि पत्नी मीनू को गोली मारने के बाद संजय ने खुद को शूट किया है।दोनों के सीने पर गोली के निशान मिले हैं। 

इसे भी देखें : देवतालाब क्षेत्र में सड़कों का बिछाया जा रहा जाल, विधानसभा अध्यक्ष ने किया करोड़ों की सड़क का भूमिपूजन

बच्चे थे घर से बाहर

संजय और मीनू के दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी। घटना के वक्त बेटा ट्यूशन पढऩे गया था। जबकि बेटी भोपाल में रहकर पढ़ाई करती है। बताया जाता है कि संजय बागेश्वर धाम सरकार के भक्त थे। वो सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम से जुड़े कई पोस्ट शेयर करते रहते थे। घटना के दो घंटे पहले भी उन्होंने बागेश्वर धाम की महिमा का एक वीडियो पोस्ट किया था।

इसे भी देखें :खेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का बास्केटबॉल खेल में चयन

पत्नी की तबीयत चल रही थी खराब

स्थानीय लोगों के मुताबिक संजय की पत्नी मीनू की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार थी। जिसका कई जगह इलाज कराया गया लेकिन आराम नहीं हुआ। मीनू को वह बागेश्वर धाम लेकर गये थे। दिल्ली में भी मीनू का इजाल चल रहा था, जहां से कुछ दिल पहले ही लौटे थे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved