Alumni Reunion at Engineering College Rewa: रीवा. 30 साल बाद दोस्तों से मिलने की खुशी चेहरों पर साफ झलक रही थी। एक साथ बैठकर बढ़ाई करने का किस्सा हो या फिर साथ मिलकर कोई शरारत। हर वो लम्हा फिर से आंखों के सामने जीवंत हो रहा था। यह अवसर था इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में पुरा छात्रों के सम्मेलन का। दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा 30 साल पूरे होने पर 1993 बैच के एल्युमनी का 20 जनवरी 2023 को रियूनियन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बैच के लगभग सभी पुरा छात्र मौजूद थे। जो मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग विभागों में सेवाएं देते हुये देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं।
छात्रों की जिज्ञासाओं का किया समाधान
कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीके अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने कालेज के सभागार में मौजूद एल्युमनी के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान वीकेएस बघेल, आरपी मिश्रा, केपी पांडे, केके द्विवेदी, एमएस बुंदेला, डीके जैन, आरके जैन, अतुल मिश्रा, बीपी मिश्रा, आरके जैन, कमलेश रैकवार एवं राजेश अग्रवाल सहित अन्य पुरा छात्र एवं कॉलेज का स्टॉफ व वर्तमान छात्र सभागार में मौजूद रहे। इस अवसर पर पुरा छात्रों ने अपने 30 साल के अनुभवों को साझा किया और मौजूदा छात्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रो.आरपी तिवारी, प्रो. डीके सिंह एवं प्रो. विकास शर्मा ने भी संबोधित किया। आयोजन के आखिर में सभी पुरा छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment