Women's cricket: फाइनल मैच में सीधी को 9 विकेट से पराजित कर रीवा बना विजेता

Sunday, 22 January 2023

/ by BM Dwivedi



अंतरजिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-18) 

रीवा. रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में  एमपीसीए क्रिकेट मैदान में खेली जा रही अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-18) के फाइनल मैच में रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 9 विकेट से जीत दर्ज किया।  

इसे भी दखें : एसपी का खौफ, जिले के टॉपटेन बदमाश न्यायालय में जाकर हुए शरणागत

सीधी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण

फाइनल मैच में रीवा की टीम ने टॉस जीता तथा सीधी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। लेकिन सीधी के बल्लेबाज  ज्यादा प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी पूरी टीम 29वें ओवर में मात्र 75 के योग पर आउट हो गयी। जिसमें प्रियांशी द्विवेदी ने सर्वाधिक 21 नाट आउट रन बनाये। जीत के लिये मिले 76 रनों के आसान से लक्ष्य को रीवा की खिलाडिय़ों के द्वारा मात्र 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया  व 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुये चैंपियन बनने का गौरव पाया। रीवा की ओर से सारिका सिंह ने 23 रन नाट आउट, रिया मिश्रा ने 15 रन एवं दीपांशी शुक्ला ने 14 नाबाद रन बनाये।  इस मैच में निशी मिश्रा एवं धीरेंद्र शुक्ला  अंपायर रहे जबकि विकास सिंह स्कोरर थे। इस दौरान जूनियर चयन समिति के सदस्य देवेश शुक्ला के आतिथ्य में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह, अजय सिंह Óडब्बूÓ, खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, सीधी टीम के कोच सुवेंदु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इसे भी दखें : सलाखों के पीछे कैद आरोपियों ने सुनी अपने गुनाहों की सजा, आजीवन कारावास

रीवा व ग्लालियर के बीच मैच आज से

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. हीरालाल गायकवाड़ अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-18) के अंतर्गत 22  जनवरी से रीवा एवं ग्वालियर के बीच चार दिवसीय मैच शुरू होगा। यह मैच एमपीसीए के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान में खेला जावेगा। इस मैच हेतु उज्जैन के अरविंद कुमार के साथ शहडोल के सचिन पाराशर अंपायर रहेंगे जबकि रीवा  के पवन तिवारी स्कोरर होंगे। इंदौर के अभिषेक पंचोली मैच के आब्र्जवर नियुक्त किये गये है जबकि खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये विशेष तौर पर राज्य स्तरीय चयनकर्ता भोपाल के अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।

इसे भी देखें: महिला पटवारी को फोन पर अभद्रता और धमकी की एफआईआर दर्ज कराने भटकना पड़ा दर-ब-दर, जानिये पूरी घटना

ये है संभाग की अंडर-18 टीम

रीवा संभाग की अंडर-18 टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सौम्य पाण्डेय को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टीम के अन्य सदस्यों में अनंत वर्मा (उपकप्तान), आयूष श्रीवास्तव, वरूण बिष्ट, अंकित सिंह, आर्यन तिवारी, हर्षित यादव, मानस पाण्डेय, यथार्थ दीक्षिति, अनंत दुबे,  हर्षित दुबे, नासित कुरैशी, सास्वत सिंह, रिषभ मिश्रा एवं स्वदीप सिंह तिवारी शामिल हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved