ATM Fraud: प्राफेसर को झांसा देकर बदमाशों ने एटीएम से निकाल लिये 1.15 लाख रुपये

Monday, 23 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. एटीएम बूथ में आये दिन सहायता के बहाने फ्रॉड हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा  शहर के समान तिराहा स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में हुआ। एटीएम बूथ के अंदर १.१५ लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है। समान थाना पुलिस के मुताबिक  21 जनवरी को एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर एटीएम बूथ में रुपये निकालने गये हुये थे। रुपये निकालने के दौरान उनका कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। काफी कोशिश के बाद भी कार्ड नहीं निकला और न ही रुपये निकले। ऐसे में पीछे खड़े एक अज्ञात बदमाश ने एटीएम का पासवर्ड देख लिए। और परेशान प्रोफेसर को वहीं पास ही रिलायंस प्रेट्रोल पंप के पास एटीएम ऑफिस जाने की सलाह दी। जबकि वहां पर कोई ऑफिस नहीं है। फिर भी प्रोफेसर  उसकी बात मान कर अपना कार्ड एटीएम मशीन में छोड़कर एटीएम कार्यालय चले गये। 

इसे भी देखें : अधिकारों के लिए जनपद सदस्यों ने बुलंद की आवाज, सम्मान व मानदेय की उठाई मांग

बदमाशों ने किया गुमराह

उस फ्रॉड की नीयत से अनजान प्रोफेसर जैसे ही एटीएम बूथ से कुछ दूर गये उस बदमाश ने अपना काम कर दिया।  उस बदमाश ने पहले 75 हजार, फिर 10-10 हजार रुपए के चार बार में  1.15 लाख रुपये एटीएम से निकालकर भाग गए। पीडि़त के मोबाइल में लगातार चार ट्रांजेक्शन के मैसेज आये, जिसे देख कर वह भागकर एटीएम आया, लेकिन वहां पर न तो एटीएम मिला और न ही बदमाश।

इसे भी दखें : MP News: दुष्कर्म पीड़िता के गांव में चस्पा किये गये पोस्टर, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिये पूरी घटना

सीसीटीवी फुटेज का इंतजार

समाना थाना पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी को आरआईटी कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रामपाल मिश्रा (49) निवासी शारदापुरम के साथ यह वारदात हुई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर करते हुये बैंक को सीसीटीवी फुटेज देने के  लिए पत्र लिखा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद  बदमाशों की तलाश की जाएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved