इसे भी देखें : अधिकारों के लिए जनपद सदस्यों ने बुलंद की आवाज, सम्मान व मानदेय की उठाई मांग
बदमाशों ने किया गुमराह
उस फ्रॉड की नीयत से अनजान प्रोफेसर जैसे ही एटीएम बूथ से कुछ दूर गये उस बदमाश ने अपना काम कर दिया। उस बदमाश ने पहले 75 हजार, फिर 10-10 हजार रुपए के चार बार में 1.15 लाख रुपये एटीएम से निकालकर भाग गए। पीडि़त के मोबाइल में लगातार चार ट्रांजेक्शन के मैसेज आये, जिसे देख कर वह भागकर एटीएम आया, लेकिन वहां पर न तो एटीएम मिला और न ही बदमाश।
सीसीटीवी फुटेज का इंतजार
समाना थाना पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी को आरआईटी कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रामपाल मिश्रा (49) निवासी शारदापुरम के साथ यह वारदात हुई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर करते हुये बैंक को सीसीटीवी फुटेज देने के लिए पत्र लिखा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बदमाशों की तलाश की जाएगी।
No comments
Post a Comment