रीवा के बदमाश प्रदेश ही नहीं दूसरे प्रांत में भी अपनी कला का प्रदर्शन करने में नहीं चूकते। सूत्रों की माने तो रीवा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो रीवा के साथ ही अन्य प्रांतो में वारदात को अंजाम दे रहा। फिलहाल जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसे सुन कर आश्चर्य ही हो रहा कि रीवा के लुटेरे बंगाल में बैंक डकैती को अंजाम दिये है। जिनका सुराग लगाते हुये बंगाल की पुलिस टीम रीवा तक पहुंच गई। स्थानीय पुलिस की मदद से रोहित नाम के एक संदेही को हिरासत में भी ले ली। बताया जाता है कि रोहित वही अपराधी है जो चोरहटा थाना क्षेत्र में बोरी फैक्ट्री के संचालक से 10 लाख रुपये की लूट की थी। जिस अपराध में गिरोह के कई साथी पकड़े जा चुके है जो इन दिनों सलाखों के पीछे है। डीआईजी-रीवा एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन पर रीवा पुलिस के साथ बंगाल पुलिस बदमाशों की धर पकड़ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आने वाले समय में डीआईजी रीवा एसपी इस संदर्भ में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
No comments
Post a Comment