आवास की व्यवस्था होने से पदस्थापाना वाली जगह में रहने में होगी सुविधा
रीवा .नौवस्ता और लालगांव चौकी की जनता को थाना की सौगात देने के बाद डीआईजी/एसपी रीवा नवनीत भसीन ने जिले के एसडीओपियों को आवासीय भवन के साथ ही नवीन कार्यालय की सौगात दे रहे है। इसके लिए कलेक्टर से बकायदा जमीन भी स्वीकृत करवा ली गई है। प्रस्ताव बना कर पुलिस मुख्यालय भी भेज दिया गया है। एसपी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो वर्ष 2023 में अंत होने के पहले ही जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के स्वंय के कार्यालय एंव आवास होंगे। इस संबंध में डीआईजी/ एसपी नवनीत भसीन ने चर्चा के दौरान बताया कि मनगवां अनुविभाग के एसडीओपी कार्यालय यथावत रहेगा। मनगवां के अतिरिक्त सिरमौर, त्योथर, मऊगंज और डभौरा अनुविभाग में एसडीओपी के लिए कार्यालय एंव आवास का निर्माण करवाया जायेगा।जनता को भी होगी सुविधा
एसपी ने बताया कि इस योजना में विशेष बात यह रहेगी कि एसडीओपी कार्यालय परिसर में ही एसडीओपी के रहने के लिए आवासीय भवन बनाये जायेंगे। बताते चले कि जिले में कई ऐसे भी एसडीओपी आये जिनकी तैनाती तो ग्रामीण अचंल के रही लेकिन वहां कि आवो हवा रास न आने पर मुख्यालय रीवा में ही भवन लेकर रह रहे थे। या फिर आवास कहीं और और कार्यालय कही और होने से विभागीय कार्य प्रभावित होता था। डीआईजी/एसपी नवनीत भसीन की इस पहल से जहां एसडीओपियों को आवास एवं कार्यालय का लाभ मिलेगा वहीं अनुविभाग की जनता को भी फरियाद लेकर एसडीओपी की तलास करते हुये रीवा मुख्यालय न आना पड़ेगा। एसडीओपी को भी अपने अनुविभाग में रह कर अनुविभागीय थानों के निरीक्षण एंव अपराधिक घटनाओं में मौके पर पहुंचने के लिए देरी का सामना न करना पड़ेगा। बताया तो यह भी जाता है कि एसडीओपी कार्यालय एंव आवासीय परिसर में ही एसडीओपी कार्यालय में रहने वाले रीडर एंव पुलिस कर्मियों के लिए भी आवास का निर्माण करवाया जायेगा। ताकि कार्यालय संबंधी कार्यो में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।
No comments
Post a Comment