धनी बैंक से हुआ संपर्क
इस बीच उसका संपर्क धनी बैंक से हो गया जहां का कर्मचारी बन कर एक युवक मोबाइल नंबर 7431889646 से फोन कर संपर्क किया। और 6 लाख रुपये कर्ज दिये जाने के नाम पर उससे पहले 15 सौ रूपये रजिस्टेशन फीस मांगी। जो इंडियन बैंक के एक खाते में ऑन लाइन जमा करवा लिया। 15 सौ देने के बाद उस व्यक्ति ने फिर फोन कर पेपर तैयार करने एवं ट्राजेक्शन किये जाने के नाम पर 10 हजार रुपये उसी खाते में जमा करवाये। 10 हजार जमा किये जाने पर उस व्यक्ति का फिर से फोन आया और जीएसटी के नाम पर 18600 रूपये मांगे। वह भी उसने जमा कर दिये। उसके बाद भी कर्ज देने के बजाय किसी न किसी बहाने से पैसे मांगे जा रहे है। जब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया तो घटना की शिकायत लेकर पहले तो सगरा थाना पहुंचा। जहां उसकी फरियाद तो सुनी गई पर अमल न करते हुये साइबर सेल का रास्ता बता दिया गया। शनिवार को साइबर सेल पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। मजे की बात यह है कि ठग ने पीडि़त को अपने विश्वास में लेने के अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड मोबाइल के वाटसअप पर भेजा था। जिसकी जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया फर्जी बताया गया है।
No comments
Post a Comment