Raveena Tandon Daughter school farewell: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा की स्कूली पढ़ाई इस साल खत्म हो रही है। इस मौके पर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल फेयरवेल का आयोजन किया गया। इसी स्कूल में रवीना की बेटी भी पढ़ती हैं। बेटी के स्कूल फेयरवेल की तस्वीरों को रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। तस्वीर में रवीना टंडन के साथ बेटी राशा, पति अनिल थडानी और करण जौहर दिखाई दे रहे हैं।
बेटी के लिए रवीना ने लिखा इमोशनल पोस्ट
बेटी के स्कूल से विदाई के मौके पर रवीना टंडन ने इस खास मोमेंट्स की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा। जिसमें लिखा है कि '2023 की कक्षा को बाय कहना... अपने बच्चों को बड़ों होते देखना हर माता-पिता के लिए एक भावुक पल होता है, बच्चे अब इतने बड़े हो गये हैं कि घोंसले से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं, हम आपके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।'
No comments
Post a Comment