चंबल बना चैंपियन, इंदौर को 8 विकेट से किया पराजित, दो खिलाड़ी संयुक्तरूप से सर्वश्रेष्ठ घोषित

Tuesday, 17 January 2023

/ by BM Dwivedi

 स्व. एमएम जगदाले (अंडर-15) अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 


रीवा. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. एमएम जगदाले  अंडर-15 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में इंदौर एवं रीवा के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय फाइनल मैच के चौथे एवं अंतिम दिन के खेल में चंबल की टीम ने इंदौर को 8 विकेटों से करारी शिकस्त देकर चैंपियन बन गई है। 

इसे भी देखें : देश के इस बड़े नेता की अस्थियां न नदी में हुईं विसर्जित, न ही हुआ कोई मृत्यु भोज, बच्चों ने ऐसे पूरी की उनकी इच्छा

शानदार रहा प्रदर्शन

पूरे मैच में चंबल की टीम के प्रदर्शन को देखते हुये उसकी जीत तय दिख रही थी, मगर चौथे दिन मात्र जीत की औपचारिकता पूरी होनी थी। क्योंकि चंबल को जीत के लिये केवल 43 रन बनाने थे जो उन्होंने बड़े आराम से पहले घंटे के खेल में ही बिना कोई और विकेट खोए बना लिये। यशवर्धन एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की व 84 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उदय शर्मा ने भी 42 नाबाद रनों की सराहनीय पारी खेली। इस प्रकार चंबल ने स्व. एमएम जगदाले अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15) की विजेता बनने का गौरव पाया, जबकि इंदौर को उपविजेता के रूप में ही संतोष करना पड़ा। यहां यह उल्लेखनीय है कि चंबल की टीम लगातार पिछले 4 वर्षो से इस प्रतियोगिता को जीतती चली आ रही है तथा इस बार भी उसने सभी 5 मैचों में एकतरफा जीत हासिल करते हुये चैंपियनशिप जीती। फाइनल मैच के अंपायर जबलपुर के अनिल शर्मा एवं उज्जैन के अरविंद कुमार रहे जबकि स्कोरर रीवा के पवन तिवारी थे । 

इसे भी देखें : रीवा के टीआरएस कॉलेज में पढऩे वाला अनूपपुर का छात्र कर रहा था लूट, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

यशवर्धन एवं अनुज सविता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित  

फाइनल मैच की समाप्ति के बाद मध्यप्रदेश की जूनियर चयनसमित के चेयरमैच रवि कोहली एवं अन्य चयनकर्ता नितिन कुलकर्णाी, अंकित श्रीवास्तव एवं अमित शर्मा के आतिथ्य में चंबल के यशवर्धन सिंह एवं अनुज सविता को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही विजेता चंबल की टीम ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर अमित शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, फैज सिद्यीकी, अरूण शुक्ला, शकील खान, महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, खुदा बख्श, अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता सहित खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved