हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की देखभाल में लापरवाही हुई तो भुगतना पड़ेगा अंजाम, ऐसे निभाएं जिम्मेदारी

Friday, 20 January 2023

/ by BM Dwivedi

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया निर्देश

रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने हाईरिस्क महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा तथा प्रसव के बाद महिलाओं के मृत्यु के मामलों की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई होगी।
इसे भी देखें: रवीना टंडन बेटी राशा की 'विदाई' पर हुईं इमोशनल, पोस्ट शेयर कर लाडली पर लुटाया प्यार

भर्ती महिला के संबंध में पूरा विवरण भी दें

कलेक्टर ने कहा कि जिन महिलाओं का हीमोग्लोबिन बहुत कम है उन गर्भवती महिलाओं को रक्त उपलब्ध कराएं। जिले में 37 स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव की सुविधा है। इन केन्द्रों में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली महिला को किसी भी तरह की कठिनाई होने पर उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल कालेज भिजवाना चाहिए। इसके साथ ही भर्ती महिला के संबंध में पूरा विवरण भी दें जिससे अस्पताल में पहुंचने पर उसे तत्काल उपचार की सुविधा मिल सके। कहा कि प्रसव के दौरान अथवा प्रसव के एक महीने के भीतर यदि किसी महिला की मौत हुई है तो पूरे प्रकरण की मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराई जाए। गर्भवती महिला की मृत्यु के संबंध में यदि किसी चिकित्सक अथवा अन्य चिकित्साकर्मी की लापरवाही उजागर होती है तो समुचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मिश्रा सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved