समाजवादी पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग, कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया धरना

Friday, 20 January 2023

/ by BM Dwivedi

 सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

रीवा. समाजवादी पार्टी जिला इकाई के द्वारा जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना देकर 10 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम भेजा गया। ज्ञापन में मप्र में जातिगण जनगणना कराए जाने सहित अन्य मांगें उठाई गई। 
इसे भी देखें: Rewa News: दोस्त की बारात में नाचते हुये युवक को पड़ा दिल का दौरा और हो गई मौत, जानिए पूरी घटना

कार्यकर्ता नारे लगाते हुए दो घंटे बैठे रहे

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कराया जाय, बढ़ती मंहगाई के कारण किसान, गरीब मजदूर के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा नि:शुल्क प्रदान कराई जाए, पुरानी पेंशन लागू कराई जाय, आंगनबाड़ी, आशा ऊषा, रोजगार सहायक, अतिथि शिक्षकों को नियमित कराया जाय, गरीब हरिजन आदिवासी को पट्टे दिलाये जाए, किसानों के कर्जे माफ  कराये जाय, जिले के हर ग्राम में एक आदर्श स्कूल खुलवाई जानी चािहए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए दो घंटे बैठे रहे। इसके बाद कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया गया। धरने पर प्रदेश सचिव एमडी खांन, त्रिनेत्र शुक्ला, नत्थूलाल सेन, नूरुलहसन खांन एड., कमलेश्वर तिवारी एड., अमरेश पटेल एड., मनोज नामदेव एड., जगदीश कुशवाहा, सुमन साकेत, सोनू शुक्ला, सज्जन यादव, राकेश यादव, शिवनाथ यादव, राजा वंशल, प्रेमलाल यादव, भारत भूर्तिया, सूरज बसोर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved