नईगढ़ी के देवगनां में हुआ हादसा
रीवा.तेज वाहन चालक ने आखिरकार एक अधेड़ युवक की जान ले ली। हादसा नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवगनां समीप हुआ। घायल को नाजुक हालत में उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया। जहां डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद अधेड़ युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। घटना रविवार के शाम की बताई जाती है। प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम ग्राम चमढिय़ा निवासी अखंड प्रताप सिंह पिता स्व. प्रभुनाथ सिंह 65 वर्ष सिगदार तालाब स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने गये हुये थे। पूजा कर वह साइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दरम्यान देवतालाब की ओर से तेज बाइक चलाते हुये वीरेंद्र गुप्ता पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता गुजरा। बाइक इस कदर रफ्तार में थी कि अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही साइकिल सवार अखंड प्रताप सिंह उछल कर दूर जा गिरे। जिससे उनके चेहरे सहित पांव की कई जगह से हड्डियां टूट गई।इसे भी देखें : Rewa News गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से मां सहित मासूम बच्चे की गई जान, जानिए कैसे हुआ हादस
हालत नाजुक देख रीवा के लिए रेफर कर दिया
स्थानीय लोगों की मदद से घायल अखंड प्रताप सिंह को समुदायिक स्वास्थ केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने रीवा के लिए रेफर कर दिया। घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से रीवा एसजीएमएच लाया गया। उपचार के दौरान लगभग एक बजे अखंड प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया। शव को रात ही मर्चुरी में रखवा दिया गया। सोमवार की सुबह एसजीएमएच स्थित पुलिस चौकी में मर्ग की कायमी कर परिजनों का पंचनामा तैयार करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। तद्उपरांत शव को परिजनों के हाथों सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह निज गांव बड़ी चमढिय़ा में किया जायेगा।
No comments
Post a Comment