सद्दाम गिरफ्तार, शिक्षक के साथ लूट करने वाला शातिर लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा

Tuesday, 17 January 2023

/ by BM Dwivedi

बोलेरो नबंर से टोह लगाते हुये गढ़ पुलिस ने रीवा में दी दबिश

रीवा. गढ़ पुलिस ने हाल ही में हुये लूट में सफलता हासिल कर ली। मजे की बात तो यह है कि गढ़ पुलिस के हाथ लगा लुटेरा रीवा सहित कई जिले में लूट के साथ वारदात को अंजाम दे चुका था। लेकिन हत्थे गढ़ पुलिस के लगा।  थाना प्रभारी गढ़ सुरेद्र शर्मा ने बताया कि लूट के आरोप में रीवा के वार्ड क्रमांक 2 निपनिया निवासी मो. सद्दाम पिता मो. समसुद्दीन 35 वर्ष को धर दबोचा गया है। गिरोह के शेष आरोपियों की तलास सरगरमी से की जा रही है।  साथ ही बताया कि लूट में उपयोग पर लाई गई बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए 8745 को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जो मो. सद्दाम की बताई जाती है। 

इसे भी देखें : सात साल पहले लापता हुई किशोरी, लुधियान में मिली एक बच्चे की मां बन कर, जानिए पूरी कहानी

घटना के संबंध मेंं थाना प्रभारी गढ़ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को गढ़ स्थित हायर सेंकड्री स्कूल के अध्यापक पंकज श्रीवास्तव बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। पहले से ही घात लगाये हुये बोलेरो सवार बदमाशों ने उनको घर तक छोडऩे की बात कह बोलेरो में बैठा लिया। नईगढ़ी मार्ग स्थित पुल के पहले ही बदमाशों ने उनको धमकाते हुये जेब में रखे 50 हजार रुपये लूट लिये। लूट का शिकार हुआ शिक्षक घटना की शिकायत गढ़ थाना में दर्ज करवाते हुये बोलेरो का नबंंर बताया। बोलेरो नबंर की टोह लगाते हुये विवेचक हनुमान प्रसाद वर्मा पुलिस टीम के साथ रीवा आ पहुंचे और निपनिया में दबिस देकर मुख्य आरोपी सद्दाम को धर दबोचा। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी अपने कब्जे में ले ली। पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में निपनिया एवं अमहिया के साथी शामिल है। जिनके साथ वह सीधी जिले के रामपुर नैकिन एवं सतना जिले के नागौद में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने लूट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करते हुये सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। साथ ही रामपुर नैकिन एवं नागौद पुलिस को लुटेरे के पकड़े जाने की सूचना भी दे दी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved