वायरल वीडियो पर पुलिस की घड़ी के थमे कांटे
पुलिस विभाग के जिम्मेदारों ने यह कहते हुये गुंडागर्दी करने वाली महिलाओं को क्लीन चिट दे दी कि कोई थाना रिर्पोट करने ही नहीं आया। पुलिस का यह जबाब जनता के गले से नहीं उतरा। सोशल मीडिया में यदि युवकों के मारपीट का वीडियों हो या फिर तमंचा लहराने का वीडियों वायरल होता है तो खाकी तुरंत हरकत में आ जाता है और आरोपियों को जमीन के अंदर से खोज कर पकड़ लेती है। इतना ही नहीं जनता के बीच वाहवाही लूटने के लिए बकायदा प्रेसनोट जारी कर खबर को प्रसारित करती है। और उसका हिसाब घंटो में देती है कि 4 घंटे में वायरल वीडियों पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। सोच का विषय है कि डीआईजी कार्यालय के सामने दिन दहाड़े महिलाओं ने अधेड़ के साथ मारपीट की और अश्लील गालियां बकी उनको तलासने में पुलिस की घड़ी के कांटे क्यों थम गये।
No comments
Post a Comment