रीवा के टीआरएस कॉलेज में पढऩे वाला अनूपपुर का छात्र कर रहा था लूट, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

Tuesday, 17 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के टीआरएस कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एक छात्र को पुलिस ने लूट के आरोप में पकड़ा है। अनूपपुर का छात्र यह रीवा शहर के द्वारका नगर में किराया के कमरे में रहता था। छात्र स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ मौका पाकर लूट की वारदात भी करने लगा था। पुलिस के मुताबिक छात्र ने पहली लूट सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के पास की। इसके बाद दूसरी वारदात तीन दिन बाद  अमहिया थाना क्षेत्र में की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करने लगी।  पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी को तलाश रही थी। 17 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को देख लिया और तुरंत ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।  पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी ने सिविल लाइन व अमहिया थाना क्षेत्र की दो लूट की वारदातों को स्वीकार किया है। 

ऐसे आरोपी आया पुलिस की पकड़ में

शहर में हुई लूट की दो लगातार वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटना को गंभीरता से लिया और टीम गठित कर बाइक क्रमांक 65 एमबी 3512 को चेकिंग के दौरान पकडऩे के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने गला। तभी पीछा उस पर पुलिस की नजर पड़ी और पीछा करते हुये सिविल लाइन थाने की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों ही लूट की वारदातों को स्वीकार कर लिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved