ऐसे आरोपी आया पुलिस की पकड़ में
शहर में हुई लूट की दो लगातार वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटना को गंभीरता से लिया और टीम गठित कर बाइक क्रमांक 65 एमबी 3512 को चेकिंग के दौरान पकडऩे के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने गला। तभी पीछा उस पर पुलिस की नजर पड़ी और पीछा करते हुये सिविल लाइन थाने की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों ही लूट की वारदातों को स्वीकार कर लिया।
No comments
Post a Comment