कन्या के विवाह के लिए आगे आया विप्र सेवा संघ, पेश की मानवता की मिशाल
रीवा. विप्र सेवा संघ ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए रानी तालाब निवासी स्व. रमेश शुक्ला के बेटी के विवाह में सहयोग किया है। उनका विवाह 19 जनवरी को होगा। जिसमें लिए संघ द्वारा 21 हजार रुपये नगद व जरूरी समान जैसे सोने-चांदी की ज्वेलरी, सोफा, डबलबेड, अलमारी, टीवी, ड्रैसिंग एवं श्रृंगार की सामग्री प्रदान की है। विप्र सेवा संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि कन्या के पिता का निधन हो चुका है। भाई चाय बेचकर घर चलाता है। जिससे समाज उनकेे मदद में आगे आया। इस दौरान संगठन के डॉ. आरती तिवारी, पुष्पा शर्मा, साधना शुक्ला, डॉ. केके परौहा, डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला, डॉ. अमित त्रिपाठी, डॉ. ज्ञानबती अवस्थी, डॉ. विजय दिवेदी, संजय शुक्ला, पीपी पाठक, जेडी तिवारी, उमाकांत मिश्रा, रामचरित मिश्रा, महेश शुक्ला, धर्मेंद दत्त तिवारी, विनय त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment