हिंदी रत्न परीक्षा में रुद्राक्ष ने अर्जित की ख्याति
रीवा.अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी रत्न परीक्षा में रुद्राक्ष प्रिय मैत्रेय ने प्रथम स्थान अर्जित कर ख्याति अर्जित की। हाल ही में महात्मा गांधी राजभाषा प्रचार संस्थान पुणे द्वारा अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी रत्न परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें भाजपा नेता कृष्ण प्रिय मैत्रेय के नाती रुद्राक्ष मैत्रेय ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बताते चले कि रुद्राक्ष मैत्रेय ज्योति हायर सेंकड्री विद्यालय में अध्ययनरत है। हिंदी रत्न में प्रथम स्थान पाने पर विद्यालय के शिक्षकगणों के साथ ही मैत्रेय परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुये रुद्राक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment