इसे भी देखें : एसडीएम मऊगंज एवं तत्कालीन तहसीलदार को विधि का ज्ञान नहीं, कमिश्नर करें कार्रवाई!
कम पड़ गये बेड, जमीन पर लिटाया
यह घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा की है। सोन नदी के पास स्थित इस गांव में मेला लगा है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचे थे। मेले में चाट-फुल्की खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। बीमार हुये लोगों परिजन रामपुर नैकिन अस्पताल लेकर पहुंचे। कई मरीजों को एंबुलेंस के जरिए भी रामपुर अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ लोग खुद भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन अचानक इतनी ज्यादा संख्या में मरीजों के आने से अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई, और जमीन पर मरीजों का उपचार किया गया।
इसे भी देखें : हिंदी रत्न परीक्षा में रुद्राक्ष ने अर्जित की ख्याति
बताया जा रहा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में बीमार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने तो चिकित्सक वहां पर मौजूद नहीं थे, जिसके चलते चिकित्सकों की अनुपस्थिति में वहां मौजूद नर्स और कम्पाउंडर के अलावा स्वीपर भी मरीजों की सेवा में जुट गये। बताया जा रहा है कि घटना के बाद अस्पताल में शाम 7.30 बजे से मरीजों का आना शुरू हो गया था, जबकि डॉक्टर रात करीब 9.30 बजे अस्पताल पहुंचे।
No comments
Post a Comment