नईगढ़ी थाना के मडऩा गांव में हुई वारदात
रीवा। नईगढ़ी थाना अंर्तगत ग्राम मडऩा में खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। हलांकि मृतक की पत्नी सहित गांव वालों का कहना था कि कोई जंगली जानवर के हमले से मौत हुई। घटना की जानकारी पर जब मौके में पुलिस पहुंची तो शव की हालत देख हत्या किये जाने का परिदृश्य सामने आया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर कुछ संदेहियों को चिन्हित कर लिया है। साथ ही शव का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मडऩा निवासी मुद्रिका कोल पिता सिपाही कोल 65 वर्ष की हत्या कर दी गई है। हत्या को अंजाम धारदार औजार से दिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम सहित नईगढ़ी पुलिस ने बरीकी से की और मौके मिले साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है।
शव देखते ही पत्नी ने शोर मचाया जानवर खा गया
मडऩा गांव निवासी मुद्रिका कोल अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर गांव के किसान के खेत की रखवाली करता था। जिसमें सब्जियां लगी हुई है। शुक्रवार की रात 8 बजे वह खाना खाकर खेत में रखवाली के लिए चला गया। खेत में बनी मड़ई के अंदर पियरे का बिछौना बना कर सो रहा था। रात्रि अज्ञात व्यक्ति आया और हत्या को अंजाम दे गया। सुबह होने पर प्रतिदिन की भांति मुद्रिका की पत्नी चंद्रकली कोल खेत पहुंची। देखा तो उसके पति के जबड़ों से खून बह कर सूख गया था और उसकी सांस थम चुकी थी। पति को इस हालत में देख पत्नी को अंदेशा हुआ कि कोई जंगली जानवर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। और वह जोर-जोर से चिल्लाते हुये रोने लगी। मुद्रिका की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली और सनाका सा खिंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी मौत जंगली जानवर से नहीं किसी बदमाश ने कुल्हाडी से हमला कर हत्या की है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी की तलास सरगरमी से कर रही है।
No comments
Post a Comment