सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में जिला पंचायत रीवा प्रदेश में अव्वल, जानिए अन्य विभागों की रैंकिंग

Friday, 20 January 2023

/ by BM Dwivedi

बॉटम से टॉप टेन में पहुंचा रीवा जिला

रीवा. सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा को दिसम्बर माह की रैकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जारी रैंकिंग के अनुसार दिसम्बर माह में जिला पंचायत रीवा में 1529 आवेदन पत्र सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किये गये। इन आवेदन पत्रों में से संतुष्टि के साथ निराकरण में जिला पंचायत को 51.33 प्रतिशत वेटेज अंक मिले। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 से 18.65 प्रतिशत वेटेज अंक मिले। जिला पंचायत रीवा को कुल 89.87 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जिला पंचायत सीहोर को 86.25 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ दूसरा स्थान तथा जिला पंचायत शहडोल को 85.80 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।  

इसे भी देखें: MP News: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह की तिथियों में संशोधन, जानिए आयोजन की नई तिथियां

सीएम हेल्पलाइन में रीवा टॉप टेन में

रीवा जिला दिसम्बर माह में प्रकरणों के निराकरण में ए ग्रेडिंग के साथ प्रदेश में टॉप टेन जिलों में स्थान बनाने में सफल रहा है। रीवा जिले को 86.33 प्रतिशत कुल वेटेज अंकों के साथ-साथ प्रदेश की रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा कि गत माह रीवा जिला सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के बॉटम टेन जिलों में शामिल हो गया था। अधिकारियों ने लगातार प्रयास करके 13 हजार 300 से अधिक शिकायतें संतुष्टिपूर्वक निराकृत की गईं। जिससे प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाने में सफल हुआ।   

इसे भी देखें: छतरीवाली फिल्म के जरिये रकुल प्रीत सिंह दिलायेंगी दकियानूसी सोच से आजादी, जानिए क्यों देखना है जरूरी

पुलिस विभाग में संभाग के सभी जिले टॉप टेन में

पुलिस विभाग में दर्ज सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में रीवा संभाग में सतना जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं संभाग के रीवा, सिंगरौली तथा सीधी जिले भी टॉप-10 में शामिल हैं। सतना पुलिस को कुल 93.94 वेटेज स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सिंगरौली जिले को 89.75 प्रतिशत वेटेज स्कोर एवं सीधी जिले को 89.55 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ छठवां तथा रीवा जिले को 86.33 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved