महिला संबंधी अपराध में रीवा पुलिस की फिर खुली पोल
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में महिला संबंधी अपराध में रीवा पुलिस कितनी जागरुक है इस बात के किस्से आये दिन सामने आते हैं। चाहे वह शाहपुर थाना क्षेत्र में अर्ध नग्र स्त्री का वायरल वीडियो हो या फिर मऊगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के साथ मारपीट किये जाने का वायरल वीडियो हो। आश्चर्य की बात तो यह है कि ऐसे दुष्टों का शिकार हुई महिला शासकीय कर्मचारियों के मामले में भी रीवा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में हाथ कंपकपाते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिससे सुनकर महिला संबंधी अपराधों में रीवा पुलिस कितनी संवेदनशील है इस बात का अंदाज लगाया जाता है।महिला पटवारी को फोन बकी खूब अश्लील गालियां
मामला त्योंथर तहसील का है जहां एक हल्के में महिला पटवारी पदस्थ है। जिनको एक युवक ने दूरभाष पर जमकर अश्लील गालियां बकी। इतना ही नहीं यहां तक कहा कि वह यदि दिख जायेंगी तो जान से खत्म कर दूंगा। मजे की बात यह है कि गाली देने वाला युवक त्योंथर विधानसभा के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी को भी गाली देने से नहीं बाज आया। जिसकी शिकायत लेकर महिला पटवारी त्योंथर पुलिस चौकी पहुंची तो चौकी प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं महिला पटवारी को आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कई थानों का रास्ता बता दिया। दुखियारी महिला पटवारी को आरोपी को सबक सिखाने के लिए त्योंथर पुलिस चौकी से चाकघाट थाना फिर सोहागी थाना का चक्कर काटना पड़ा। लेकिन किसी भी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। आखिरकार महिला पटवारी दर-ब-दर भटकने के बाद फिर त्योंथर पुलिस चौकी पहुंची तो आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज करने एवं जान से मारने का अपराध पंजीबद्ध हुआ। तब जाकर महिला पटवारी को तनिक सी राहत मिली। लेकिन आज भी आरोपी के शब्द उसके कानों में गूंज रहे और उसे इस बात का भय है कि यदि पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई तो आरोपी कभी भी उसके साथ कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
जेल में बंद अरुण गौतम कमांडो का शार्गिद है आरोपी
कई शासकीय कर्मचारियों की पिटाई करने वाले आरोपी अरुण गौतम कमांडो को कौन नहीं जानता। त्योथर से लेकर यूपी के प्रयागराज के थानो में अरुण गौतम कमांडो के विरुद्ध कई एफआईआर दर्ज हैं। जो इन दिनों कई अपराधों पर केंद्रीय जेल रीवा की सलाखों के पीछे है। अरुण गौतम कमांडो ने त्योथर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक फौज तैयार कर रखी है जो आम आदमियों के साथ ही शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने में कोई गुरेज नहीं करते। महिला पटवारी को अश्लील गाली देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी कोई और नहीं अरुण गौतम कमांडो का शार्गिद सुधाकर तिवारी पिता दिवाकर तिवारी निवासी पंडापुर्वा थाना चाकघाट बताया गया।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की सुनवाई पर दी गाली
सरकार की सीएम हेल्प लाइन योजना एक ओर जहां महत्वाकांक्षी योजना साबित हो रही तो वहीं दूसरी ओर इस योजना का जमकर दुर्पयोग भी किया जा रहा है। सरकार सरकारी तंत्र पर सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए दबाव भी बना रखी हैं। बताया जाता है कि आरोपी सुधाकर तिवारी पिता दिवाकर तिवारी ने सीएम हेल्प लाइन में एक कूटरचित शिकायत की थी। जिसके निराकरण के लिए महिला पटवारी ने आरोपी के दूरभाष क्रमांक 7587605380 एवं 9479838033 में संपर्क किया। महिला पटवारी का तनिक भी इस बात का अंदाज नहीं था कि आरोपी सुधाकर तिवारी इस तरह से उनके साथ अभद्र व्यवहार करेगा। बताया जाता है कि जैसे ही महिला पटवारी ने दूरभाष पर अपना परिचय देते हुये सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत का जिक्र की, वैसे ही आरोपी महिला पटवारी पर बरस पड़ा और इस कदर गंदी गालियां बकी जिसे सुनकर महिला पटवारी की रूह कांप गई। गनीमत रही कि कई थाना भटकने के बाद आखिरकार त्योथर चौकी में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई।
No comments
Post a Comment