देर रात हुई घटना से लोगों में दहशत, डरते हुए निकले घर से बाहर
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार की देर रात एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इसस भीषण हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि प्लेन में सवार दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीररूप से घायल हो गया है। डीआईजी नवनीत भसीन ने अपने बयान में बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच हुआ है। विमान मंदिर के गुम्बद से टकराया और क्रैश हो गया। प्लेन का मलवा चारों ओर बिखरा हुआ है। देर रात हुई इस घटना से लोग डर गये थे और दशहत में बाहर आकर देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे का कारण कोहरा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतरगत उमरी गांव की है। बतादें कि उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी पायलट की ट्रेनिंग देती है।
घबराकर लोग आये बाहर
बताया गया है कि रात करीब 11.30 प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54 ) निवासी पटन, छात्र सोनू यादव (22) निवासी जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे। रात्रि 11.30 बजे प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी कुछ ही दूर में उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और फैल गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घबराकर बाहर निकले।
No comments
Post a Comment