मध्यप्रदेश के रीवा में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है। एनएच-30 पर दर्शनार्थियों से भरी एक बस खड़े डंपर में घुस गई। यह बस उत्तरप्रदेश के बनारस से कर्नाटक के बेंगलुरु वापस जा रही थी। हाईवे पर यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। ओवरटेक करत समय बस हाईवे के किनारे खड़े डंपर में बस पीछे से घुस गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के समय बस में 49 श्रद्धालु थे। जिनमें से 12 घायल हुए हैं, 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से एक दर्जन घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे हैं। यह हादसा मंगलवार की सुबह 4.45 बजे मनगवां हाईवे के नरेन्द्र मोटर्स के पास हुआ है।
Also Read:इस दिग्गज अभिनेता को नेगेटिव किरदार निभाना पड़ा भारी, दावत पर बुला कर नहीं दिया खाना, पूछ बैठे ये सवाल
बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे
घटना के संबंध में एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बस क्रमांक केए 51 डी 9359 में सवार 49 यात्री दो दिन पहले बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। यात्री अपनी तीर्थयात्रा पूरी कर 28 फरवरी की सुबह रीवा, जबलुपर, नागपुर के रास्ते बेंगलुरु जा रहे थे। तभी मनगवां हाईवे में एक डंपर पहले से सड़क के किनारे खड़ा था। दूसरी तरफ से तेज रफ्तार बस हनुमना की ओर से आ रही थी। बस ड्राइवर ने आगे जा रहे एक डंपर को ओवरटेक किया, लेकिन बस आगे नहीं निकल पाई। इस दौरान चालक ने बस को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन इसी बीच सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से बस भिड़ गई। मनगवां पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
एक दर्जन घायलों को पहुंचाया एसजीएमएच रीवा
बड़े हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस की सहायता से क्रमश: घायलों को एसजीएमएच रीवा लाया गया। वहां 10 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी दर्शनाथियों की स्थिति में सुधार है। किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
बेंगलुरु के ट्रैवल एजेंट से एसपी ने बात कर भिजवाया
पुलिस अधीक्षक ने बेंगलुरु के ट्रैवल एजेंट से बात कर संबंधित यात्रियों को गृहग्राम भिजवाया दिया है। गनीमत थी कि जिस तरह हादसा हुआ, उस तरह से किसी भी श्रद्धालु को चोट नहीं आई है।
No comments
Post a Comment