MP Board Exam की गाइड लाइन जारी, दस मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश, खुद ले जाना होगा पानी का बोतल

Monday, 27 February 2023

/ by BM Dwivedi

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। परीक्षार्थी पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। 

Also Read:राजकुमार हिरानी शाहरुख खान पर फिदा हुये, जानिये क्यों तारीफ में गढ़ रहे कसीदे

किस दिन होगा कौन सा एग्जाम 

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि दो मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी व्होकेशनल के छात्रों सहित, 4 मार्च को अंग्रेजी भाषा व्होकेशनल के छात्रों सहित, 6 मार्च को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेडए पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स एवं व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र, 10 मार्च को बायोलॉजी, 13 मार्च को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन, 15 मार्च को राजनीति शास्त्र एवं व्होकेशन कोर्स के द्वितीय प्रश्नपत्र,18 मार्च को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ  साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तथा व्होकेशनल कोर्स के तृतीय प्रश्नपत्र, 21 मार्च को मैथमेटिक्स, 24 मार्च को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस कला समूह, इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रन्योरशिपए फाउंडेशन कोर्स, बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी तथा ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, 27 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस ,28 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 29 मार्च को उर्दू तथा मराठी एवं 31 मार्च को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन और एक अप्रैल को संस्कृत का प्रश्नपत्र होगा। 

Also Read:पीएम मोदी ने ट्वीट कर की ये घोषणा, सीधी बस दुर्घटना के प्रभावित को प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी मदद

हाइस्कूल की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं  एक मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा।  जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र बुधवार एक मार्च को हिंदी, 3 मार्च को उर्दू तथा 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित, 14 मार्च को संस्कृत, 17 मार्च को अंग्रेजी, 20 मार्च को विज्ञान, 25 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। अंतिम प्रश्नपत्र 27 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों का होगा। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved