Rewa News: हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार! जानिए कैसे दिया चकमा

Wednesday, 1 March 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेंद्र सिंह सेंगर, बबली 
Parole was given from Central Jail Rewa:
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के केंद्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी फरार हो गया। जेल प्रशासन को इस बात का पता उस वक्त चला जब बंदी लौट कर नहीं आया। दो दिन तक इंतजार करने के बाद जब बंदी की कोई खोज खबर नहीं मिली तो जेल प्रशासन ने फरार बंदी के विरुद्ध अमहिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

Also Readरीवा में फिर बड़ा हादसा, खड़े डंपर में घुसी दर्शनार्थियों से भरी बस, 12 घायल, 2 गंभीर

जेल में बना ली थी अच्छी छवि

जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के थाना कमर्जी अंतर्गत भागेश्वर निवासी बंदी सज्जन सिंह (36) पिता थाने सिंह फरार हो गया है।  बताया गया है कि आरोपी को 24 जुलाई 2014 में हत्या के आरोप पर न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इन सात साल के दौरान बंदी सज्जन सिंह ने नेक चाल-चालन का ड्रामा कर जेल प्रशासन के सामने अपनी अच्छी छवि बना ली थी। जेल नियम के मुताबिक बंदी सज्जन सिंह को दो बार पैरोल पर छोड़ गया था। हर बार वह अपने पैरोल की छुट्टी समाप्त कर नियत तारीख पर जेल लौट आता था। 

Also Read:इस दिग्गज अभिनेता को नेगेटिव किरदार निभाना पड़ा भारी, दावत पर बुला कर नहीं दिया खाना, पूछ बैठे ये सवाल

पैरोल पर दी गई थी छुट्टी

सज्जन सिंह 10 फरवरी 23 को फिर से पैरोल पर गया था, लेकिन इस बार वह वापस लौट कर नहीं आया। 15 दिन की पैराल की अवधि समाप्त होने पर 25 फरवरी को सज्जन सिंह की जेल वापस लौटना था।  लेकिन वह नहीं लौटा, जेल प्रशासन ने उसके लौटने का एक-दो दिन इंतजार भी किया। जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो फरार बंदी के विरुद्ध अमहिया थाना में शिकायत दर्ज करवा दी। बताया गया है कि पैरोल के लिए फरार बंदी सज्जन सिंह के पिता थाने सिंह ने 50 हजार रुपये की जमानत ली थी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved