मानदेय बढ़ाने के बजाय कर दी कटौती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने शुरू किया भूख हड़ताल

Sunday, 26 February 2023

/ by BM Dwivedi



आयुक्त कार्यालय के सामने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बैठीं


Anganwadi worker and assistant started hunger strike:रीवा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन के प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत जिला समिति रीवा के तत्वाधान में जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक 26  सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर कार्यालय के समक्ष 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं। 

Also Read:पुरानी यादों को ताजा कर घर लौटे पुराने दोस्त, कृषि महाविद्यालय में पुराछात्र सम्मेलन

मानदेय बढ़ाने के बजाय कर दी कटौती

यूनियन की प्रदेश महासचिव कामरेड किशोरी वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2018 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए मानदेय बढ़ोतरी कर 10 हजार एवं सहायिका के लिए 5 हजार करने की घोषणा की गई थी। किंतु शिवराज सिंह सरकार द्वारा की मानदेय बढ़ोतरी तो नहीं की गई बल्कि कार्यकर्ता के मानदेय में 1500 रुपए एवं सहायिका का 750 रुपए की कटौती कर दी गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की यह मांग है कि एरियर्स के द्वारा न केवल काटे गए मानदेय का भुगतान किया जाय, बल्कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए इन्हें न्यूनतम 26 हजार रुपए का वेतनमान दिया जाए। उन्होंने बताया कि २७ फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र बंद हड़ताल रहेंगी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भूख हड़ताल पर सीटू रीवा के महासचिव सौरभ मिश्रा, सीटू जिला सचिव विनय तिवारी, फूलवती नामदेव, कमला तिवारी, रामवती सिंह, ममता मिश्रा, रविता मिश्रा, पुष्पा देवी, मालती रावत, सुनीता मिश्रा, ममता साहू, प्रमिला तिवारी, प्रविता पांडे, कल्पना सिंह, मिथलेश मिश्रा, सीता साकेत, सुनीता साकेत, प्रतिमा तिवारी आदि मौजूद रहीं।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved