रीवा. कृषि महाविद्यालय रीवा में पूर्व छात्र परिषद द्वारा दो दिनी पुराछात्र सम्मेलन कई भूली-बिसरी यादों को ताजा कर गया। पूर्व छात्रों ने कैंपस में दो दिन बिताए और पुरानी यादों को ताजा कर अपने घर लौटे। दूसरे दिन अतिथियों एवं पुराछात्रों को सम्मानित भी किया गया। पुराछात्र सम्मेलन मे महाविद्यालय के 1952 से लेकर 1985 बैच के लगभग 130 पूर्व छात्र भाग लिए जो मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों और देश के अन्य राज्यों से आए थे। पूर्व छात्र परिषद के संयोजक डॉ. राधिका चरण तिवारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। समापन समारोह में मुख्य अथिति डॉ. बीपी सूरी रहे एवं अध्यक्षता प्रो. एसके पयासी अधिष्ठाताए कृषि महाविद्यालयए रीवा ने की।
Also Read:राजकुमार हिरानी शाहरुख खान पर फिदा हुये, जानिये क्यों तारीफ में गढ़ रहे कसीदे
इनकी भूमिका रही सराहनीय
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले डॉ. तिवारी, डॉ. हेत राज सिंह, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. जय सिंह, डॉ. अजय कुमार पांडेय, डॉ. एसएम कुरुमवंशी और छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर सभी पूर्व छात्रों ने अपने परिचय एवं अनुभव को लोगो के बीच साझा किए। अतिथियों का स्वागत प्रो. एके पांडेय ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में पूर्व छात्र परिषद कृषि महाविद्यालय रीवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ट्रस्ट बनाएंगे। जो महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ साथ समाज के कल्याण के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम में रमा प्रताप सिंह, राजमणि पटेल, डॉ. हरीश दीक्षित, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. आरके तिवारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment