पीएम मोदी ने ट्वीट कर की ये घोषणा, सीधी बस दुर्घटना के प्रभावित को प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी मदद

Monday, 27 February 2023

/ by BM Dwivedi

प्रधानमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की


रीवा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधी में हुई बस दुर्घटना में गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दुर्घटना से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए तथा गंभीर घायलों को दो-दो लाख रुपए एवं अन्य घायलों को एक.एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसका वितरण कर दिया गया है। घायलों का उपचार रीवा में संजय गांधी हास्पिटल में किया जा रहा है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया है। 

Also Read:अमित शाह की रैली से लौट रहीं तीन बसों को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, अब तक 15 लोगों की मौत, जानिए पूरी घटना

जिला रेडक्रास समिति ने भी दी 20 हजार की मदद

सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास बस दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों को एयर लिफ्ट करके उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया। इन्हें उपचार की बेहतर सुविधाओं के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला रेडक्रास समिति से 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। दुर्घटना में घायल जितेन्द्र तिवारी पिता रामचरित तिवारी निवासी भेलखी जिला सीधी तथा विमला कोल पति लुब्धु कोल निवासी चोभरा दिग्विजय सिंह एवं प्रमोद पटेल पिता इन्द्रपति पटेल निवासी मोहनिया जिला सीधी को भी 20-२० हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved