मूक बधिर कन्या छात्रावास में की गई पंखों की व्यवस्था, अब गर्मियों में नहीं होगी दिक्कत

Sunday, 26 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. गर्मी का मौसम शुरू होने पर छात्रावास की व्यवस्था देख रही पूनम तिवारी ने समाजसेवी मनीष गुप्ता से छात्रावास की समस्या से अवगत कराया था। जिसपर शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष गुप्ता ने छात्रावास को 12 पंखे दान किए हैं। साथ ही कहा कि छात्रावास की और भी जो समस्याएं हैं उनको भी जल्द ही दूर किया जाएगा। इस दौरान यह भी बताया गया कि मूकबधिर विद्यालय पहले एनजीओ के सहयोग से चल रहा था और करोना काल में दो वर्ष तक बंद रहा। शासन ने कन्या छात्रावास को फिर से शुरू कराया है। लेकिन छात्रावास में जो भी सामग्री थी उसे एनजीओ संचालक द्वारा ले जाया गया है। जिसे एनजीओ से छात्रावास को दिलाए जाने की मांग भी उठाई गई है। इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल, ओम प्रकाश मिश्रा, बंसीलाल साहू, सुरेश गुप्ता, राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved