डॉक्टर ने खोला किसान की मौत का रहस्य, परिजन पुरानी दुश्मनी भुनाने रच रहे थे कुछ और ही कहानी

Sunday, 12 February 2023

/ by BM Dwivedi

खेत में सो रहे किसान की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की राजनीति भी अजीबो-गरीब है। लोग लाश से भी राजनीति करने में नहीं चूकते। कभी लाश लेकर चक्का  जाम कर अपने राजनीति की रोटी सेंकते नजर आते है तो कभी हत्या होने पर पूरे दुश्मनों को कानूनी जंजीर में बांधने का पुरजोर प्रयास करते है। यहां तक की साधारण मौत में भी हत्या का रूप देकर दुश्मनों को फंसाने की योजना बनाने में कोई गुरेज नहीं करते।  पुलिस भी कभी दबाव में आकर तो कभी निष्पक्ष काम करते हुये एफआईआर दर्ज कर अपने सिर की बला टाल देती है। हनुमना थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें खेत में सो रहे किसान की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई और परिजन हत्या की कहानी रचते हुये अपनी दुश्मनी भुनाने का प्रयास कर रहे है। गनीमत है कि किसान की मौत का रहस्य पीएम करने वाले डॉक्टर ने खोल दिया और बताया कि मौत हृदयघात से हुई है। बताते चले कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम पांती महत्मान में किसान की मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों ने हत्या जैसे गंभीर अपराध होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में ले ली और शव को पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। 

इसे भी देखें : कांग्रेसी गुटबाजों में फिर शुरू हुई सुगबुगाहटें, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली

फसल की रखवाली करने गये थे खेत

पुलिस ने बताया कि पांता महत्मान निवासी रामशरण पटेल पिता यज्ञलाल पटेल 55 वर्ष की मौत हुई है। किसान रामशरण पटेल रात्रि खाना खाने के बाद घर से लगभग ढ़ाई सौ मीटर दूर खेत में फसल की रखवाली करने गया हुआ था। खेत में बनी मचान पर जा कर सो गया। रात में लगभग ढ़ाई बजे फोन आया कि पांती महत्मान में खेत में सो रहे किसान की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और देखा तो प्रथम दृष्टया किसान के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं मिले और न ही हत्या किये जाने संबंधी को साक्ष्य नजर आये। परिजनों के आरोप पर घटना स्थल का बरीकी से पंचानामा तैयार कर शव को सुपुर्द में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के उपरांत अंतिम संस्कार किये जाने के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम उपरांत डॉक्टर ने मौत से रहस्य खोलते हुये बताया कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

इसे भी देखें : मल्होत्रा परिवार की बहू के बोल्ड लुक पर अटकी लोगों की नजरें, शादी के बाद पहली बार पहुंचे  मुंबई 

पुरानी रंजिश भुनाने लगा रहे आरोप

स्थानीय सूत्रों ने घटना के संबंध में कुछ अलग ही कहानी बताई। बताया कि मृतक और आरोपित शिवदीन पटेल के बीच एक वर्ष पूर्व जमीनी विवाद हुआ था और जमकर आपस में लाठी एंव टांगी चली थी। जिसमें मृतक पक्ष के 6 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुये। जिसमें पांच आरोपी आज भी संगीन अपराध करने की वजह से जेल में बंद है। पिता की मौत पर अपनों को बचाने के लिए पुत्र ने ड्रामा रच डाला। और बताया कि रात्रि पिता के पास मां गई तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़े है और मां जोर से चिल्लाते हुये घर की ओर दौड़ी। मां की आवाज सुन कर बेटे भी खेत की ओर दौड़े। देखा तो शिवदीन पटेल अपने पुत्रों के साथ भागता हुआ नजर आया। पास जाकर देखा तो पिता मचान में मृत हालत में पड़े थे। घटना की सूचना रात ही एफआरबी को दी और सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। लेकिन पुलिस के बताये अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहानी का रूख बदल गया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved