राजस्व विभाग में उछलते कीचड़ के बीच खिले कमल ने छवि को लगाया चार चांद

Sunday, 12 February 2023

/ by BM Dwivedi

तहसील प्रांगण में पटवारी विवेक तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया मान

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी तहसील के चार हल्कों को बोझ रख कर शासन के कार्यो को बखूबी निभाने वाले पटवारी विवेक तिवारी को सम्मानित किया गया। नईगढ़ी तहसील के प्रभारी तहसीलदार अनुपम तिवारी ने दो दिन पूर्व तहसील प्रांगण में प्रशस्ति पत्र देकर पटवारी को मान बढ़ाया। प्रभारी तहसीलदार ने कहा कि वैसे तो राजस्व विभाग में कीचड़ उछलते ही रहते है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग है जो राजस्व विभाग की छवि को चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। 

इसे भी देखें : डॉक्टर ने खोला किसान की मौत का रहस्य, परिजन पुरानी दुश्मनी भुनाने रच रहे थे कुछ और ही कहानी

मुख्यमंत्री अधिकार योजना में अव्वल 

मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि पटवारी विवेक तिवारी को मुख्यमंत्री अधिकार योजना में अव्वल काम किये जाने के साथ ही पटवारी हल्का चिल्ल, बेलहा नानकार, सेनुआ एंव डिहिया पड़ान से कोई सीएम हेल्प लाइन में शिकायत न पाये जाने पर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र दिया था। परंतु किसी कारणवस पटवारी विवेक तिवारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड नही पहुंच पाये थे। पटवारी तक ससम्मान प्रशस्ति पत्र पहुंचाये जाने की जिम्मेदारी उन पर सौंपी गई थी। जिसे आज नईगढ़ी तहसील प्रांगण में समस्त स्टाफ के सामने पूरा किया गया। बताते चले कि इसके पूर्व भी पटवारी विवेक तिवारी को तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैया राजा द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved