दुनियाभर से लौटीं हमारी 25 अनमोल प्रतिमाएं, जनता के लिये लगाई गई प्रदर्शनी, जानिये कैसे लाई गई प्रतिमायें

Thursday, 23 February 2023

/ by BM Dwivedi

खजुराहो। दुनिया के दूसरे देशों में चोरी से बेची गईं भारत की 25 पुरा प्रतिमाओं की को वापस लाया गया (Our 25 idols returned from around the world) है। इस प्रतिमाओं की प्रदर्शनी खजुराहो में लगाई गई है। बुधवार को प्रदर्शनी का सीएम शिवराज सिंह ने लोकर्पण किया। यह प्रतिमाएं यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, कनाडा और अन्य देशों से भारत लाई गई हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहायक अधीक्षक अर्चना अस्थाना के मुताबिक इन मूर्तियों को भारत लाने का सिलसिला वर्ष 1976 से जारी है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा और कई प्रतिमाएं लाई जानी है। बताया गया है कि अभी तक 242 मूर्तियां वापस भारत लाया जा चुका है। खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा प्रतिमायें तमिलनाडु की हैं। बताया गया है कि यह प्रदर्शनी जी-20 समिट के सदस्यों के लिए खोली जाएगी। इसके बाद 28 फरवरी तक आम लोग इन प्रतिमाओं को देख सकेंगे।

Also Read:कुमार विश्वास को आरएसएस पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, हंगामा बढ़ने पर मांगनी पड़ी मांफी!

20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

बतादें कि खजुराहो में जी-20 संस्कृति कार्यकारी समूह का मंथन होगा। यह आयोजन 25 फरवरी तक चलेगा। बताया गया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब जी-20 की अध्यक्षता करने वाले देश की राजधानी के बजाय विभिन्न राज्यों के शहरों में मंथन किया जा रहा है। जिसमें 20 सदस्य देशों के टॉप 43 लीडर, राजनयिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो रहे हैं। 

Also Read:जया किशोरी ने बताया श्रद्धा और अंधभक्ति में बड़ा अंतर, एक लाइन में ही दूर कर दिया भ्रम

इस प्रक्रिया के तहत लाई गई प्रतिमायें

बताया गया है कि विदेशों में प्रतिमाओं की नीलामी की जाती है। जिसमें हमारी यानी भारत की भी प्रतिमाएं शामिल होती हैं। लेकिन नीलामी से पूर्व संबंधित देश की सरकार यूनेस्को संधि के तहत पुरातत्व विभाग को सूचित करती है। वहां जाकर मूर्तियों की पहचान कर उन्हें प्रक्रिया के तहत वापस लाया जाता है। 

Also Read:कारोना के डर से मां ने बेटे सहित खुद को तीन साल तक रखा कैद, पति ने मजबूरी में उठाया ये कदम

ये प्रतिमायें है खास

  • नालंदा आर्कोलॉजी म्यूजियम से 1962 में चारी हुई 9वीं सदी की कांसे की ध्यान मुद्रा में बुद्ध प्रतिमा, जो यूके मेें मिली।
  • जम्मू-कश्मीर से चोरी की गईं ब्रह्मा-ब्रह्माणी, महिषासुरमर्दिनी, अल्मोड़ा से महिषासुरमर्दिनी और खजुराहो की 900 साल पुरानी पैरोट लेडी की प्रतिमाएं विशेष हैं। बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बातÓ के दौरान पैरोट लेडी की प्रतिमा का जिक्र कर चुके हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved