APSU Rewa: एपीएस विवि की बेसवाल टीम में टीआरएस के 11 खिलाड़ियों का चयन

Thursday, 2 February 2023

/ by BM Dwivedi

बेसवाल पुरुष टीम का हुआ ट्रॉयल


Players of TRS selected in APSU Rewa Basewal team: रीवा. एपीएस विश्वविद्यालय स्टेडियम में बेसवाल पुरुष टीम का सेलक्शन ट्रॉयल आयोजित किया गया। जिसमें रीवा संभाग के विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान टीआरएस महाविद्यालय रीवा की टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। टीआरएस कॉलेज के11 खिलाडिय़ों का सलेक्शन विश्वविद्यालय टीम में हुआ। यह टीम अखिल भारतीय प्रतियोगिता गुवाहाटी विश्वविद्यालय में 14 फरवरी से प्रस्तावित है। 

इसे भी देखें :मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर 17 दिन से अनशन पर रेल लाइन से प्रभावित किसान

इन खिलाडिय़ों का चयन

इस टीम में जिन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है उनमें सत्यम मिश्रा, शिवम् मिश्रा, शशिमोल तिवारी, प्रियूश प्रजापति, अनिकेत तिवारी, गौरव सिंह, विपिन आदिवासी, रामजी रजक, अभिषेक प्रजापति, अनुराग सिंह शामिल हैं। इनके चयन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. अखिलेश शुक्ल, डॉ. रावेन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया एवं बधाई दी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved