पांच लाख रुपए की लूट का बिछिया पुलिस ने किया पर्दाफाश
The husband got the woman robbed of lakhs: रीवा. न्यायालय में समझौते के बाद भरण पोषण के लिए पत्नी को दिए रुपए हथियाने पति ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात कराई थी। जब इस बात का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गये। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से लूटा का माल भी बरामद कर लिया है। बताया गया है कि दीपा सिंह पटेल निवासी चिरहुला कॉलोनी का पति विजय पटेल के साथ न्यायालय में विवाद चल रहा था। समझौता होने पर कोर्ट ने पांच लाख रुपए पति से दिलवाए थे, जिसे लेकर वे भाई कुनाल के साथ बाइक से घर जा रही थी। तभी रास्ते में कमांडेट बंगले के समीप दो बाइकों में सवार चार बदमाशों उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया। और फिर महिला से पैसों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गये।
इसे भी देखें :APSU Rewa: एपीएस विवि की बेसवाल टीम में टीआरएस के 11 खिलाड़ियों का चयन
ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन व एएसपी अनिल सोनकर ने आरोपियों को पकडऩे के शीघ्र निर्देश दिये। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने टीआइ हितेन्द्रनाथ शर्मा, उपनिरीक्षक दीपक तिवारी, साइबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गठित की। इस टीम ने प्रयागराज, सतना, चोरहटा व बनकुंइया क्षेत्र के कई स्थानों में दबिश दी। महिला ने पहले ही अपने पति पर संदेह जताया था जिस पर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी प्रवेश पटेल व अमर तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया गया था। वहीं अन्य आरोपियों को भी प्रयागराज के एक होटल से पकड़ लिया।
लूट के रुपए सहित हथियार बरामद
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 4.64 लाख रुपए जब्त किये हैं। आरोपियों ने शेष रकम शराबखोरी और होटल के खर्च में उड़ा दी। लूट की रकम से आरोपियों ने नए कपड़े भी लिये थे। आरोपी अंकुश के पास से पुलिस ने देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया हे। घटना में प्रयुक्त दो बाइकें भी पुलिस को मिली है।
इसे भी देखें :मुझे शासन-प्रशासन से गिला नहीं, समाज की सेवा करना मेरा धर्म है: कमांडो अरुण गौतम
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें विजय पटेल पिता रामेश्वर पटेल (30) निवासी ककरा थाना अमरपाटन जिला सतना हाल मुकाम रतहरा, मनीष पाठक पिता राजकिशोर पाठक (18) निवासी बम्हौरी थाना चोरहटा, प्रवशे तिवारी पिता रावेन्द्र तिवारी ( 22), अमर पटेल पिता रामराज पटेल (19) निवासी मैदानी थाना चोरहटा, अंकुश दुबे पिता मंगलेश्वर दुबे (19) निवासी भलुआ थाना चोरहटा, किशन तिवारी पिता सुशील तिवारी (19) निवासी बड़ा थाना चोरहटा शामिल हैं।
No comments
Post a Comment