इसे भी देखें : भाजपा की पीठ पर खंजर! विकास यात्रा के पहले ही दिन से राह में बन रहे रोड़ा
21 जनवरी को हुई थी वारदात
बताते चले कि 21 जनवरी को समान थाना क्षेत्र के शारदापुरम निवासी राकेश कुमार मिश्रा एटीएम बूथ में ठगी का शिकार हो गये। अज्ञात बदमाशों ने उनको चकमा देकर उनके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये। जिसकी शिकायत पीडि़त ने समान थाना में दर्ज करवाई थी। उक्त बिहार प्रांत निवासी बदमाशों को सतना जिले के अमरपाटन पुलिस ने धर दबोचा था। जिसमें से एक बदमाश जबलपुर पुलिस के हाथों लगा। सतना पुलिस द्वारा रीवा समान पुलिस को एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले गिरोह के पकड़े जाने की सूचना दी। जिनको समान पुलिस न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तारी दर्शायी। मजे की बात यह है कि थाना प्रभारी समान सहित थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने अंर्तराज्यीय गिरोह के पकड़े जाने की झूठी वाहवाही लेने उक्त प्रकरण को पत्रकारवार्ता के दौरान रखा। जिस पर एएसपी द्वारा पत्रकारों के सामने खुलासा किया गया था।
No comments
Post a Comment