एएसपी ने थाना प्रभारी समान को लगाई फटकार, बोले झूठी वाहवाही न लूटो, जानिए पूरा मामला

Monday, 6 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. हाल ही में शुक्रवार के दिन एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने पुलिस की तीन कार्रवाई का खुलासा किया। जिसमें बकायदा पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि हनुमना पुलिस ने अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या किये जाने वाले अंधे अपराध का खुलासा कर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। साथ ही बताया कि समान पुलिस ने गांजा तस्करों को पकडऩे के साथ ही एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट कुछ बयां कर रहा था जिसमें एएसपी का दावा झूठ साबित हुआ। इस बात का जिक्र समाचार पत्र में भी किया गया। एएसपी को जब एहसास हुआ कि थाना प्रभारी समान सुनील गुप्ता ने उनको मनगढ़ंत कहानी बता कर पत्रकारों के सामने झूठी वाहवाही ली है तो उनका माथा ठनक गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्रकारवार्ता के बाद एएसपी ने थाना प्रभारी समान को बुलाकर जमकर क्लास ली। 

इसे भी देखें : भाजपा की पीठ पर खंजर! विकास यात्रा के पहले ही दिन से राह में बन रहे रोड़ा

21 जनवरी को हुई थी वारदात

बताते चले कि 21 जनवरी को समान थाना क्षेत्र के शारदापुरम निवासी राकेश कुमार मिश्रा एटीएम बूथ में ठगी का शिकार हो गये। अज्ञात बदमाशों ने उनको चकमा देकर उनके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये। जिसकी शिकायत पीडि़त ने समान थाना में दर्ज करवाई थी। उक्त बिहार प्रांत निवासी बदमाशों को सतना जिले के अमरपाटन पुलिस ने धर दबोचा था। जिसमें से एक बदमाश जबलपुर पुलिस के हाथों लगा। सतना पुलिस द्वारा रीवा समान पुलिस को एटीएम बूथ में फ्राड करने वाले गिरोह के पकड़े जाने की सूचना दी। जिनको समान पुलिस न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तारी दर्शायी। मजे की बात यह है कि थाना प्रभारी समान सहित थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने अंर्तराज्यीय गिरोह के पकड़े जाने की झूठी वाहवाही लेने   उक्त प्रकरण को पत्रकारवार्ता के दौरान रखा। जिस पर एएसपी द्वारा पत्रकारों के सामने खुलासा किया गया था। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved