विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर फिल्म की घोषणा, नाम नहीं लेकिन रिलीज डेट तय, विशेष होगी फिल्म

Friday, 3 February 2023

/ by BM Dwivedi


Vicky Kaushal, Tripti Dimri and Ammy Virk will be seen in a Dharma Production film: शुक्रवार यानी 3 फरवरी को प्राइम वीडियो ने धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के साथ मिल कर एक नई फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसे थिएटरों में रिलीज किया जायेगा। हालांकि अभी इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है, लेकिन इसके रिलीज की डेट जरूरी निश्चित कर दी गई है। फिल्म की स्टार कास्ट भी फाइनल हो गई है। इस फिल्म में  विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी आनंद तिवारी को सौंपी गई है। फिल्म के निर्माताओं में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अपूर्वा मेहता और आनंद तिवारी के नाम शामिल किये गये हैं। यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। इसके बाद फिल्म को प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जायेगा। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आयी फिल्म कला के बाद से तृप्ति डिमरी चर्चा में हैं। 

इसे भी देखें : संजय मिश्रा और नीना गुप्ता 'वध' से मचाएंगे ओटीटी पर धमाल, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज?

कई मायनों में विशेष होगी फिल्म

फिल्म के निर्माताओं में शामिल करण जौहर ने कहा कि यह फिल्म कई मायनों में विशेष होगी। सबसे पहले तो इस फिल्म को एक मास्टर स्टोरी टेलर निर्देशित करने वाले हैं। वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विक्की कौशल इसमें अभिनय करने वाले हैं। करण ने कहा कि इससे पहले भी हमने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved