Snake charmer presented snake and bean to the MLA: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के विधायक द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के ग्राम पटपट में एक सपेरे ने उन्हें सांप और बीन भेंट कर दी। दरअसल सरकार की योजनाओं का लाभ पाने पर प्रसन्नता पूर्वक अपना आभार व्यक्त करने के लिए उसने ऐसा किया था। क्षेत्रीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने इस भेंट सांप (नाग) और बीन को प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार कर लिया और मंच पर ही गले में सांप की माला धारण कर बीन बजाने लगे।
इसलिये भेंट किया सांप और बीन
बताया जा रहा है कि ईश्वर नामक एक सपेरा जिसे शासन की किसी भी योजना का कभी लाभ नहीं मिला था। लेकिन भाजपा सरकार में उसे आवास सुविधा एवं खाद्यान्न पर्ची मिल गई है जिससे उसका परिवार खुशहाल हो गया है। इसके लिये वह सरकार के प्रति आभार व्यक्त करना चाह रहा था। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पटपट में जब विधायक पहुंचे तो उसे इसका मौका मिल गया। आयोजित जनसभा में पहुंच कर सपेरे ने एक सांप और एक बीन विधायक को भेंट करते हुए कहा कि मैं इस सरकार के द्वारा मिली सुविधा और उपकार के बदले यह भेंट कर रहा हूं। उसने यह भी कहा कि हमारी बीन और सांप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचेगी।
मंच पर किया धारण
मध्य प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। इसके लिये जब सपेरे के प्रसन्नता प्रकट करते हुए विधायक श्याम लाल द्विवेदीजी को सांप और बीन भेंट की तो उन्होंने सांप को गले में धारण किया और बीन बजाया। विधायक के इस प्रकार हुए स्वागत पर भाजपा मंडल गढ़ी के अध्यक्ष समीर सिंह ने बताया कि गांव की गलियों में भी सरकार द्वारा दी जा रही सहायता से लोगों में अपार प्रसन्नता दिखने लगी है। सपेरे द्वारा अद्भुत भेंट की घटना अपन ेआप में अनूठी है। भेंटकर्ता सपेरा ईश्वर की इच्छा है कि उसके द्वारा भेंट किए गए बीन की धुन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कानों में आभार के रूप में पहुंचे।
No comments
Post a Comment