मालामाल हुईं स्मृति मंधाना
ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। महिला प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में हो रहे ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर मुंबई और आरसीबी की टीमों ने दिलखोलकर बोली लगाई लेकिन आखिरकार अंत में आरसीबी ने सबसे अधिक बोली लगाते हुये स्मृति मंधाना को अपना बना लिया।
इसे भी देखें :पार्टनर को किस करने के हैं जबरदस्त फायदे, इन बीमारी पर होता है चौंकाने वाले असर
टीम इंडिया की अहम खिलाड़ी हैं स्मृति
26 साल की स्मृति मंधाना टीम इंडिया की अहम खिलाडिय़ों से से एक हैं। स्मृति ने भारत के लिए अभी तक 112 टी20 मैच खेल चुकी हैं। इन मैचों में उन्होंने 27.33 औसत से 2651 रन बनाए हैं। वहीं स्मृति ने टीम इंडिया के लिए अब तक 77 वनडे मैच खेला है। जिसमेें 42.68 की औसत से 3073 रन बनाए हैं। जबकि 4 टेस्ट मैचों में स्मृति मंधाना 325 रन बना चुकी हैं।
इन खिलाडिय़ों पर भी लगी बोली
स्मृति मंधाना के अलावा भारत की बेहतरीन खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने १.80 करोड़ में खरीदा है। जबकि तूफानी बल्लेबा शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। जेमिमा रोड्रिग्ज को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
No comments
Post a Comment