शिव बरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा सुझाव के लिए आमंत्रित किये गये लोग
रीवा. सनातन धर्म की रक्षा के लिए महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की भव्यतापूर्वक ऐतिहासिक बरात निकालें। धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए इस तरह के आयोजनों का होना परम आवश्यक है। शिव बारात आयोजन समिति द्वारा रीवा में विगत कई वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है इसके लिए समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद के पात्र हैं। यह बातें ललिताम्बा पीठाधीश्वर आचार्य जयश्रीरामजी महाराज ने कही। शिवबरात आयोजन समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली भव्य बरात एवं एवं शिव-विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया गया था। बैठक की अध्यक्षता पंचमठ आश्रम के संत स्वामी विजयशंकर ब्रह्मचारी ने की। बैठक का शुभारंभ मां महालक्ष्मी एवं गणेश भगवान की अतिथियों द्वारा आरती व पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात् समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल केशरी ने किया।पिछले 40 वर्षों से हो रहा आयोजन
आयोजन के दौरान समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विगत चालीस वर्षों से पंचमठ आश्रम में भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। जबकि विगत पन्द्रह वर्षो से बैजू धर्मशाला से भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली जा रही है। इस वर्ष भी 18 फरवरी को बैजू धर्मशाला से भव्यतापूर्वक भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जायेगी। इसके पूर्व 16 फरवरी को बैजू धर्मशाला में हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम किया जायेगा।
अतिथियों ने दिये सुझाव
इस अवसर पर समाजसेवी बृजभूषण शुक्ला, सिद्धार्थ तिवारी राज, डॉ. अमित तिवारी, आचार्य डॉ. बलराम पाण्डेय, आचार्य सुरेन्द्र कृष्णजी, आचार्य गर्भाचार्य, योगिता सिंह, वन्दना गुप्ता, सुब्रत त्रिपाठी, रावेन्द सिंह, शिव प्रसाद प्रधान ने आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए अमूल्य सुझाव दिये। इस अवसर पर आचार्य डॉ. बलराम पाण्डेय, डॉ. दशरथ प्रसाद, डॉ. बुद्धिमान प्रसाद, आचार्य सुरेन्द्र, आचार्य लक्ष्मीकांत, आचार्य गिरिजादत्त, आचार्य राधिका चरणदास, आचार्य गर्भाचार्य एवं आचार्य प्रवीण तिवारी को शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। भजन मण्डली द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
हजारों शिवभक्त हुये शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, ममता गुप्ता, समाजसेवी शिव प्रसाद प्रधान, महेश खण्डेलवाल, महेन्द्र सर्राफ, नारायण डिगवानी, संजय गुप्ता, प्रकाश तरानी, सियाराम गुप्ता, केके गुप्ता, नरेश गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा, अनीष गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, प्रतीक पाण्डेय, सुरेश विश्नोई, डॉ.आरपी गुप्ता, वन्दना गुप्ता, शशि गुप्ता, आरती गुप्ता, ज्योती प्रधान, दीपचन्द्र विश्वकर्मा, लवकुश गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेन्द्र निगम, कमलेश्वर द्विवेदी, रमाकांत पुरवार, मोहित अग्रवाल, दीपक कुमार दुबें, सुरेश राय हजारों शिवभक्त गण उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment