बचाव में आई महिला के प्राइवेट पार्ट पर आदतन अपराधी ने चाकू से किया हमला, हालत गंभीर, जानिये पूरा मामला

Tuesday, 7 February 2023

/ by BM Dwivedi

आरोपी को पुलिस ने रीवा से दबोचा, एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुये भेजा जेल

मध्यप्रदेश के जबलपुर में घमापुर थाना अंतर्गत शातिर बदमाश ने महिला के प्रायवेट पार्ट में चाकू हमला कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुये सोमवार को जेल भेज दिया। बताया गया है कि आरोपी करन चौधरी उर्फ चीना पिता आलोक चौधरी (23) निवासी हनुमान टोरिया थाना घमापुर एक अपराधी प्रवृत्ति का है। जिसके पर हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट सहित 15 अपराध दर्ज हैं। आरोपी को जिला बदर भी किया जा चुका है। 

इसे भी देखें :6 बेटियों का बाप 65 साल के इस बुजुर्ग ने 41 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, धूमधाम से निकली बारात में खुद भी लगाये ठुमके

जानिए पूरी घटना 

जबलपुर के थाना घमापुर अंतर्गत देर रात एक महिला को विवाद के दौरान बचाव में आना भारी पड़ गया। पीडि़त महिला आशा विरहा (42) के मुताबिक वह सिविल लाईन में एक चिकित्सक के यहां बर्तन झाड़ू पोंछा का काम करती है। जबकि उसके पति रेल्वे स्टेशन में पानी भरने का काम करते हैं। उसके मोहल्ले में करन उर्फ चीना आए दिन लोगों से विवाद करता है। वारदात की रात जब वह रात में सो रही थी, तब मारपीट और लड़ाई झगडे की आवाज आने पर वह बाहर जाकर देखा तो करन उसके घर वालों से मारपीट कर रहा था। करन के साथ उसके साथी अजय चौधरी और छोटू चौधरी भी थे। पीडि़ता ने जब उसे मारपीट और गाली-गलौच करने से मना किया तो करन ने उसे गाल में थप्पड़ मारे और उसी समय छोटू चौधरी ने चाकू से उसके पेट और प्रायवेट पार्ट में हमला कर दिया। गंभीररूप से घायल पीडि़ता को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद करन अपने साथी छोटू चौधरी, अजय उर्फ अज्जू चौधरी के साथ फरार हो गया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved