कांग्रेस की गुटबाजी उभर कर सड़क आई
रीवा. कांग्रेस की गुटबाजी उभर कर सड़क में आ गई। कुछ दिन पहले एक पत्र वायरल हुआ। जिसमें नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को होल्ड किये जाने का उल्लेख था। पत्र की असलियत सामने आने पर कांग्रेस के बीच से दूसरा बम फोड़ दिया गया। शहर के चौराहों में पोस्टर चस्पा कर दिये गये जिसमें शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू बताया गया। वायरल पत्र और चस्पा पोस्टर यह तो बयां करती है कि कांग्रेस में सब कुछ नही, कुछ भी ठीक नहीं है। सवाल यह उठता है कि आखिर यह खुराफात कौन कर रहा है? यदि समय रहते इसमें सुधार नहीं की गई तो यह निश्चित है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।कुछ न कुछ तो गड़बड़ है जरुर?
पत्र वायरल होने के बाद पत्र का खंडन करना और जिला ग्रामीण अध्यक्ष का अचानक दिल्ली जाना कांग्रेसियों के बीच हलचल मचा रही है। कांग्रेस के ही कुछ लोग दबी जुंबा यह कर रहे है कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है? तभी नव नियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष अपने प्रदेश अध्यक्ष से मिलने न जा कर पहली दस्तक दिल्ली दरबार में दी। इस बात का भी जिक्र करते है कि जिला कांग्रेस के महामंत्री राजू सिंह सेंगर द्वारा दिल्ली में किये गये विरोध में कहीं न कहीं चिंगारी जरुर सुलग रही है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
... तो मैं इस पर क्या कर सकता हूं
इस संबंध में जब पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष व नवनियुक्त प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मुंगू सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ''नये वर्ष में 15 जनवरी के पूर्व मैने बड़ी संख्या में कैलेंडर और पोस्टर छपवाये थे, शहर में अधिकांश जगहों पर पोस्टर चस्पा किये गये थे और कैलेंडर भी काफी लोगों घरों में पहुंचे हुये हैं। अब इसको यदि कोई राजनीतिक तूल देता है तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं।''
No comments
Post a Comment