बह निकली बियर की धार, 84 लाख रुपये की शराब पर आबकारी अमले ने चलवाया रोलर, जानिये कैसे शौकीनों की बचाई जान !

Tuesday, 14 February 2023

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में विदेशी मदिरा भंडागार परिसर में उस समय बियर की धार बह नकली जब अधिकारियों ने लगभग दो हजार बियर की पेटियों को रोलर से रौंदवा दिया। बियर के साथ विदेशी शराब की पेटियों में भरी कीमती शराब थी। यह सब संभागीय आबकारी उपायुक्त अलोक खरे एवं प्रभारी जिला सहायक आबकारी उपायुक्त अनिल जैन के साथ ही विदेशी मदिरा भंडागार के प्रभारी एडीओ राकेश पटेल, लोकेश सिंह ठाकुर एंव उप निरीक्षक कृष्णचंद अवधिया, मनोज कुमार बेलवंशी की मौजूदगी में किया गया। 

इसे भी देखें : भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर हुई पैसों की बरसात, जानिये और किन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली

समाप्त हो चुकी थी समय सीमा 

इस संबंध में संभागीय आबकारी उपायुक्त अलोक खरे ने बताया कि आबकारी कमिश्नर ग्वालियर के आदेश पर विदेशी मदिरा भंडागार में रखी 24 लाख रूपये की 8306.9 बल्क लीटर बियर के साथ ही 60 लाख रूपये की 5452 प्रूफ लीटर स्प्रिट का नष्टीकरण किया गया है, जो स्पायरी हो चुकी थी। साथ ही बताया कि यह मदिरा या बियर यदि दुकानों के माध्यम से किसी सुराप्रेमी तक पहुंचती तो उसकी जान को खतरा हो सकता था। उन्होंने बताया कि बीच-बीच में विदेशी मदिरा भंडागार का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त शराब और बियर की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। जिसके नष्टीकरण किये जाने के संबंध में आबकारी मुख्यालय को  पत्राचार किया गया था। आबकारी कमिश्नर ओम प्रकाश श्रीवास्तव की अनुमति मिलने पर सोमवार के दिन विदेशी मदिरा भंडागार रीवा परिसर में नष्ट कर दिया गया है।

इसे भी देखें : पार्टनर को किस करने के हैं जबरदस्त फायदे, इन बीमारी पर होता है चौंकाने वाले असर

रीवा के शौकीनों को नहीं पसंद स्टोक बियर

जो दृश्य विदेशी मदिरा भंडागार में देखा गया उसे देख इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि रीवा के सुराप्रेमियों को माउंट एवरेस्ट कंपनी इंदौर की बनी हुई स्टोक बियर पसंद नहीं है। बताया गया कि छ माह पूर्व भी उक्त कंपनी की स्टोक बियर स्पायर हो जाने पर नष्ट कर दी गई थी। वहीं कंपनी के एजेंट का दावा था कि स्टोक बियर की स्टाक ज्यादा हो जाने पर खपत नहीं हो पाई और एक ट्रक बियर स्पायर हो गई। वैसे रीवा में बियर प्रेमी हैवर्डस, किंग फिशर एंव हंटर बियर के ज्यादा शौकीन है। यहीं वजह है कि इस वर्ष किंग फिशर बियर  के लिए शराब ठेकेदार जद्दोजहद किये हुये थे। यहां तक कि किंग फिशर बियर की कमी होने की शिकायत ऊपर तक की थी। सोमवार के दिन आबकारी अधिकारियों के सामने माउंट एवरेस्ट कंपनी इंदौर की स्पायर हुई स्टोक बियर लगभग 1036 एंव स्टोक लागर लगभग 40 पेटी बियर को नष्ट कर दिया गया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved