चिल्ल निवासी अंकित मिश्रा ने लगाये गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल
District president's husband indulged in hooliganism! मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष के पति इन दिनों सुर्खियों में बने हुये है। अगस्त क्रांति के संयोजक का चोला ओढ़ कर एक ओर जहां भ्रष्टाचार और नशे के विरुद्ध आवाज उठाते है वहीं दूसरी ओर उनके विरुद्ध आवाज बुलंद करने वालों को नेस्तनाबूद कर देने के लिए गुंडागर्दी पर उतारू हैं। रविवार की रात उनके शार्गिदों ने जो कारनामें किये उसे सुन कर नईगढ़ी जनपद की जनता सहम सी गई। उन्होने इस बात का अनुमान भी न लगाया होगा कि जिसको वह जनपद सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठा रहे उनके पति उनके लिए रक्षक नहीं भक्षक साबित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात नईगढ़ी जनपद के ग्राम चिल्ल डाड़ी वार्ड क्रमांक 12 निवासी अंकित कुमार मिश्रा के घर में अज्ञात बदमाशों से आग लगा दी। इतना ही नहीं घर के अंदर घुस कर मारपीट को अंजाम भी दिया। बीच बचाव में पिता और भाई के आने पर बदमाशों ने उनको भी धक्का दिया। और धमकाते हुये कहा कि कुंज बिहारी के विरुद्ध की गई शिकायत वापस कर लो वरना जान से हाथ धोना पड़ जायेगा। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में सवार हो कर रवाना हो गये। चर्चा तो यह भी है कि जाते-जाते पिस्टल से हवा में एक राउंड गोली भी चलाये है। घटना की जानकारी लगते ही रात मौके में एफआरबी पहुंच गई। तब तक आरोपी वहां से नदारत हो चुके थे। पीडि़त अंकित कुमार मिश्रा ने सोमवार की सुबह नईगढ़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उल्लेख किया है कि कुंज बिहारी तिवारी के रिश्तेदार सतीश मिश्रा अपने साथ 8-10 लड़कों को लेकर उसके घर में हमला कर वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें कुंज बिहारी की भूमिका होने की बात कही है।
एफआईआर दर्ज करवाने का लिया बदला
डाड़ी निवासी अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपीगण वारदात को अंजाम देते समय कह रहे थे कि कुंज बिहारी तिवारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने की हिम्मत कैसे की। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई विकास यात्रा के दौरान 8 फरवरी को चिल्ल स्थित सभा में जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी के पति द्वारा डाड़ी निवासी अंकित कुमार मिश्रा के साथ मारपीट गई थी। जिसकी शिकायत अंकित मिश्रा ने नईगढ़ी थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी कुंज बिहारी तिवारी के विरुद्ध मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। जो कुंज बिहारी सहित उनके करीबियों को नागवार गुजरा।
वीडियो वायरल कर अंकित ने मांगी मदद
सोमवार के दिन एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवक अपने को अंकित मिश्रा पिता दयानंद मिश्रा निवासी डाड़ी पोस्ट हडिय़ा रीवा से बता रहा है। साथ ही लोगों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहा है। वीडियों में बता रहा है कि जनपद अध्यक्ष ममता कुंज बिहारी के पति का गुंडारूप देख कर मुझे डर लग रहा है। बीती रात दर्जन भर युवक उसके घर आये थे और आग दिये। उसके साथ मारपीट करते हुये बदमाश अपने साथ लिये जा रहे थे। शोर मचाये जाने पर गांव वाले आ गये। अंकित ने बताया कि मैं एक गरीब आदमी हूं मुझे कल भी धमकी दिये है कि केश वापस ले लो अन्यथा फिर से मारूंगा। आज थाना गया तो पुलिस ने कहा कि तुम्हारे साथ न्याय होगा। अंकित ने कहा कि कल जो मेरे घर में तोड़ फोड़ हुई है उसकी भरपाई सतीश मिश्रा से करवाई जाये जो कुंज बिहारी के रिश्तेदार हैं।
वर्जन
सतीश मिश्रा सहित अन्य अज्ञात लोगो के विरुद्ध शिकायत आई है। शिकायत में कुंज बिहारी तिवारी पर भी आरोप है। जिसमें आगजनी और मारपीट किये जाने का आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया है। शिकायत को संज्ञान में ले लिया गया है। जांच के बाद जो बात सामने निकल कर आयेगी उस पर कार्रवाई की जायेगी।
जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी
No comments
Post a Comment