रीवा जिले में 6495 लाडलियों के खाते में 1.99 लाख छात्रवृत्ति अंतरित
इसे भी देखें :एमपी के रीवा में 1100 किलो के कड़ाहे की मदद से महाशिवरात्रि पर बनेगा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये
वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बाणसागर सभागार में 6495 लाडलियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि 1.99 लाख रुपए अंतरित की। कलेक्टर ने कक्षा 10वीं की नेहा कोल, कक्षा 11वीं की भारती सिंह, डिम्पल वर्मा, स्नेहलता पटेल, नीतू सिंह, आकांक्षा द्विवेदी, जयंती सिंह, तृप्ती कुशवाहा, सोम्या पाण्डेय को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक ऊषा सिंह सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष दुबे सहित बेटियां एवं उनके पालक उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment