Hirani praised Shahrukh fiercely: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से भी अधिक कमाई कर चुकी है। शाहरुख खान अब आने वाली फिल्में जवान और डंकी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो बी-टाउन में चर्चा का विषय बन गई है।
Also Read:उर्फी जावेद ने फिर पहनी यूनिक ड्रेस, किसी ने कहा 'मोर' तो कोई कह रहा शोले का 'ठाकुर'
शाहरुख की हिरानी ने जमकर की तारीफ
शाहरुख खान के साथ राजकुमार पहली बार फिल्म डंकी के जरिये साथ आ रहे हैं। दरअसल शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब दोनों साथ काम कर रहे हैं। शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव राजकुमार हिरानी ने शेयर किया। एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में हिरानी ने शाहरुख की खूब काफी तारीफ की। उन्होंने ने बताया कि शाहरुख सेट को खुशमिजाज रखते हैं। वो काफी मेहनती एक्टर है। उन्होंने उन्होंने दो दिन की शूटिंग को सिर्फ दो घंटे में ही खत्म कर मुझे हैरान दिया।
इस बात को लेकर जताया अफसोस
आगे राजकुमार हिरानी कहा कि शाहरुख के साथ पहले काम नहीं करने का उन्हें काफी अफसोस है। उन्होंने कहा कि डंकी में शाहरुख के साथ काम करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि काश वो पहले भी शाहरुख के साथ काम किया होता। बता दें कि फिल्म डंकी इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है।
No comments
Post a Comment