रीवा के कुबेर तालाब में मिली युवक की लाश, नहीं हुई पहचान, हत्या या डूबने से हुई मौत ?

Monday, 27 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीव. विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र स्थित कुबेर तालाब के पानी में युवक का शव उतराते हुये देखा गया। शव के मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते तालाब के किनारे लोगों की भीड़ लग गई। कोई हत्या का संदेह जा रहा था तो कोई डूबने से मौत होने की बातें करता रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तालाब में शव मिलने की सूचना मिलते ही विवि थाना प्रभारी विद्यावरिद तिवारी सहित पुलिस बल मौके पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। 

Also Read: MP Board Exam की गाइड लाइन जारी, दस मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश, खुद ले जाना होगा पानी का बोतल

शरीर में नहीं चोट के निशान

पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से युवक के संबंध में जानकारी एकत्रित की परंतु युवक को पहचानने से सभी इंकार कर दिया। मौके पर ही पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया। जिसमें युवक की उम्र का अंदाजा 21-22 वर्ष लगाते हुये गोरा चेहरा, काले रंग की पैंट और धारीदार टीशर्ट पहने जाने का उल्लेख करते हुये शरीर का परीक्षण किया। युवक के शरीर में कहीं कोई भी ऐसे निशान नहीं मिले जिससे यह कहा जा सके कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेका गया है। पुलिस का कहना है कि शव एक दिन पुराना और पानी में होने की वजह से फूल आया है। शिनाख्त न होने की वजह से शव का एसजीएमएच के मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved